IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में कई भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर फ्रेंचाइजी ने करोड़ो रूपये खर्च किए वहीं दूसरी तरफ ऑक्शन में कुछ ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी शामिल रहे जिन पर फ्रेंचाइजी ने बोली ही नहीं लगाई और इस तरह से वो भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे.
इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में रहने वाले खिलाड़ी को अचानक से इस टीम ने अपने कप्तान के रूप में चुन लिया है. जिसके बाद यह दिग्गज खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मयंक अग्रवाल को मिली कर्नाटक की कप्तानी
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) का संस्करण 21 दिसंबर से शुरू होने वाले है. जिसको लेकर यह रिपोर्ट्स आ रही है कि कर्नाटक की टीम मैनेजमेंट एक बार फिर मयंक अग्रवाल को टीम की कप्तानी करने का मौका दे सकती है. मयंक अग्रवाल की कप्तानी में हाल ही में जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में टीम का प्रदर्शन बेहद ही साधारण रहा था.
खुद भी बल्ले से कुछ खास कर पाने में नाकाम रहे थे मयंक
मयंक अग्रवाल की बात करें तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में खेले 7 मुकाबले में उन्होंने 25.57 की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 179 रन बनाए है. इस दौरान पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से महज 179 रन ही निकले.
मनीष पांडे बाहर तो केएल राहुल की होगी टीम में एंट्री
KSCA के सेलेक्शन कमेटी में मौजूद सदस्यीय से प्राप्त हुई रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड मनीष पांडे (Manish Pandey) को विजय हज़ारे ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं करेगी वहीं दूसरी तरफ बोर्ड टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को विजय हज़ारे ट्रॉफी के आखिरी स्टेज के मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल करेगी.
Big Blow for Manish Pandey 🚨
-KSCA Selector Admitted that they are not going to Select Manish Pandey for Upcoming Vijay Hazare Trophy to give chance to Young players.#ManishPandey #BCCI #VijayHazareTrophy #KSCA #TeamIndia #SMAT2024 #Syria #zonauang #KKR #IPL2025 pic.twitter.com/2dsv1M3m8b
— anand jha (@anandjha999936) December 11, 2024