Syed Mushtaq

Syed Mushtaq: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है इसके साथ ही भारत में घरेलू  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदाबजों दोनों का ही कहर देखने को मिल रहा। इस सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Trophy) में युवा बल्लेबाज तिलक वसर्मा के बल्ले खूब रन उगले। तिलक ने इस टी20 मुकाबले में महज 24 गेंदों में  116 रन बनाए हैं। 

67 गेंदों में 151 की शानदार पारी

Syed Mushtaq

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 120 रनों की शानदार पारी खेली थी। वैसा ही कुछ कमाल सैयद मुश्तान में भी दिखाया है। उन्होंने इस मुकाबले में हैदराबाद के लिए खेलते हुए 24 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए हैं। उन्होंने 67 गेंदों में 151 रनों की शानदार पारी खेली।

हैदराबाद ने मारी बाजी

बता दें की 23 नवंबर को खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद और मेघालय आमने-सामने थे। मेघालय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैदान पर उतरी हैदराबाद की टीम ने मेघालय के सामने जीतने के लिए 7 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में उतरी मेघालय की टीम 15.1 ओवर में महज 69 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और हैदराबाद ने इस मुकाबले को 179 रनों से अपने नाम किया।

Syed Mushtaq

कुछ ऐसा है तिलक का इंटरनेशनल करियर

भारतीय टीम के खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपनी शानदार पारियों से सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए लगातार दो शतक जड़े थे। इसके बाद तिलक के इस शतक ने सबको हैरान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

बात करें तिलक के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने वनडे और टी20 में डेब्यू कर लिया। तिलक ने भारत के लिए टी20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 मुकाबलों में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए हैं। तिलक ने वनडे क्रिकेट में महज 4 मुकाबले ही खेले हैं जिनमें 22.67 की औसत से 68 रन बनाए हैं। बता दें कि तिलक ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक में जमकर भारत की नाक कटा रहे हार्दिक, बच्चों जैसी टीम के सामने कटाई नाक, 0 रन पर लौटे पवेलियन