टिम डेविड रोहित शर्मा tim-david-smashed-5-six-hits-half-century-in-psl-2023-iu-vs-ms

टिम डेविड  :  कल पाकिस्तान सुपर लीग में एक बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए। रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में फहीम अशरफ ने शानदार बल्लेबाजी करते  इस्लामाबाद  यूनाइटेड को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए। मोहम्मद रिज़वान की टीम मुल्तान सुल्तांस ने बोर्ड 205 रन लगाए। मुल्तान सुल्तांस की ओर बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने अपनी तूफ़ानी पारी से इस्लामाबाद यूनाइटेड के खेमे में तहलका मचा दिया। टिम डेविड ने गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। टिम डेविड आईपीएल में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

Advertisment
Advertisment

टिम डेविड ने ठोके 9 गेंदों में जड़े 46 रन

Multan Sultans to miss Tim David in first 7 matches of PSL seasonकल 7 मार्च को रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउन्ड पर इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।  इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। मुल्तान की टीम ने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत कर दी है रिज़वान और मसूद ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

33 रन बनाकर रिज़वान आउट होके पवेलीयन लौट गए। रिज़वान के आउट होने के बाद क्रीज पर आए रूसो।  रूसो ने मसूद का अच्छा साथ दिया लेकिन बहुत देर तक टिक नहीं सके।  चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने वाले डेविड ने इस मैच में ऐसी तबाही मचाई जिसे देखकर में मौजूद दर्शकों के पूरे पैसे वसूल हो गए।

टिम डेविड ने मात्र 27 गेंदों का सामना करते हुए 222.22 की स्ट्राइक रेट से 4 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 46 रन तो उन्होंने छक्कों चौकों की मदद से सिर्फ 9 गेंदों पर ही बना लिए थे। उन्होंने एक ओवर में लगातार 4 छक्के भी जड़े। सोशल मीडिया पर उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

Advertisment
Advertisment

फहीम की पारी  डेविड पर पड़ी भारी

PSL 2023: Faheem Ashraf reveals Islamabad United's secret of success

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने शान मसूद और टिम डेविड की शानदार पारियों की बदौलत 205 रनों का बड़ा  स्कोर बनाया। टारगेट चेस करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मिडिल ऑर्डर में कॉलिन मुनरो और शादाब खान ने अच्छी पारियाँ खेली।

आखिरी ओवर में इस्लामाबाद को जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी। ऑल राउंडर फहीम अशरफ ने 1 गेंद रहते ही टीम को जीत दिल दी। फहीम ने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी चटकाया। गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने के लिए फहीम अशरफ को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.