Rohit Sharma and Virat Kohli: बीते कुछ समय से भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल बिल्कुल भी ठीक नहीं है। भारतीय ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर और दो सीनियर खिलाड़ी रोहित व विराट में बिल्कुल नहीं बन रही है।
इस वजह से फैंस काफी ज्यादा चिंता में है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें बीसीसीआई (BCCI) सिलेक्टर रोहित-विराट (Rohit Sharma- Virat Kohli) के साथ सीरियस डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं।
प्रज्ञान ओझा के साथ दिखे Rohit Sharma-Virat Kohli

मालूम हो कि प्रज्ञान ओझा हाल ही में भारतीय सिलेक्शन कमेटी के एक सदस्य बने हैं और वह इस समय न जाने किस कारण से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वह मीडिएटर का काम कर रहे हैं। यानी विराट की बातें गंभीर से साझा कर रहे हैं और गंभीर की बातें उनसे बता रहे हैं, क्योंकि इस समय गंभीर इन दोनों के खिलाफ हैं।
ये वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली काफी दूर-दूर बैठे हुए हैं। इस दौरान विराट और प्रज्ञान के बीच कुछ इंटेंस बातचीत हुई, जो कि वह बाद में वो जाकर गंभीर से साझा कर रहे हैं और इस दौरान रोहित उन दोनों के सामने बैठे हुए हैं।
Some serious discussion between Virat Kohli and selector pragyan Ojha. https://t.co/fS88MRytDG pic.twitter.com/UrNcMWpfx5
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 2, 2025
Rohit Sharma meeting his best friend team India selector pragyan Ojha. Gautam Gambhir, Rohit and Ojha having fun chat at airport yesterday.❤️ pic.twitter.com/NhVRo3nUZE
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 2, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे से नहीं है बातचीत
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे सीरीज के बाद से ही विराट कोहली ने गौतम गंभीर से एक बार भी बात नहीं की है। दोनों के बीच एगो क्लैश हो रहा है। जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद से ही दोनों को टीम से निकालने की प्लानिंग बना ली थी।
हालांकि उस दौरान दोनों के बल्ले से रनों की बारिश हुई, जिस वजह से गंभीर दोनों को निकालने में नाकामयाब हुए। इसी बात की खुन्नस से विराट उनसे बात नहीं कर रहे हैं।
3 तारीख को होगा दूसरा वनडे मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर दूसरी बार टीम इंडिया कोई वनडे मैच खेलेगी। इंडियन टीम में लास्ट वनडे मैच साल 2023 में खेला था। इस दौरान टीम इंडिया ने 8 विकटों से जीत दर्ज की थी।