विराट कोहली (Virat Kohli): विराट कोहली इस दशक के भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाज है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को अनगिनत मैच जिताये है. उन्होंने कई सालों तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप को अपने कंधे पर उठाया है, लेकिन अब वो पिछले कुछ सालों से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसके बाद फैंस अब उनसे उनके संन्यास की मांग कर रहे है.
विराट ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को अकेले दम पर आईसीसी टूर्नामेंट के नाकआउट चरण में पहुँचाया है पर अब विराट लम्बे समय से रन नहीं बना रहे है और वो टेस्ट से संन्यास का ऐलान भी नहीं कर रहे है. उनके संन्यास न लेने के पीछे कुछ कारण है जिसकी वजह से वो अपने करियर को और लम्बा खींचना चाहते है. विराट ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
Virat Kohli की नजर शतकों के शतक को तोड़ने पर!
विराट कोहली के संन्यास न लेने की वजह उनका रिकॉर्ड का पीछा करना है. विराट कोहली के नाम इस समय 81 शतक है और वो शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आते है. उनसे आगे केवल भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम पर 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है और कोहली उस रिकॉर्ड को तोडना चाहते हैं.
कोहली ने सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब उनकी नजर सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड पर है. विराट को अभी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 20 और शतक लगाने है.
विराट की फॉर्म ख़राब
विराट की फॉर्म को देखते हुए ऐसा करना मुश्किल लग रहा है लेकिन विराट ने हमेशा मुश्किल काम को करके दिखाया है. विराट के पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में आकंड़ें काफी ख़राब है. उन्होंने पिछले 5 सालों में खेले 46 टेस्ट मैच की 78 पारियों में लगभग 36 की औसत से 2617 रन बनाये है. वो पिछले 5 सालों में सिर्फ 5 शतक लगा पाए है.
विराट के अगर इस साल टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े देखें तो वो काफी हैरान करने वाले है. विराट ने इस साल 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 19 पारियों में 24.52 की औसत से 417 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.
Also Read: सिडनी टेस्ट मैच इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का हो सकते अंतिम, इसके बाद कर सकते संन्यास का अधिकारिक ऐलान