Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में खेली गई एक पारी के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में साउथ अफ्रीका दौरे पर जारी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

इसी बीच हम आपको मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के द्वारा घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 224 रनों की पारी खेली थी.

मोहम्मद रिजवान ने साल 2015 में खेली थी 224 रनों की पारी

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने साल 2025 में पाकिस्तान में खेली जाने वाली क़ैद-ए-आज़म-ट्रॉफ़ी में अपनी टीम सुई नॉर्थेर्न गैस पाइपलाइन से खेलते हुए उन्होंने नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के खिलाफ 224 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 224 रनों की पारी खेलने के लिए रिजवान ने 399 गेंदों का सामना किया था. रिजवान ने अपनी इस 224 रनों की पारी में 28 चौके भी लगाए थे.

Mohammad Rizwan

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

साल 2015 में सुई नॉर्थेर्न गैस पाइपलाइन और नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए थे. जिसके जवाब में सुई नॉर्थेर्न गैस पाइपलाइन की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 224 रनों की पारी खेली थी.

जिसकी मदद से टीम ने 543 रन बनाए थे. उसके बाद नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने भी अपनी दूसरी पारी में 508 रन बनाए थे. जिसके बाद 208 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुकाबला समाप्त होने तक सुई नॉर्थेर्न गैस पाइपलाइन ने महज 27 रन ही बनाए थे और इस तरह से यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

कुछ ऐसा रहा है मोहम्मद रिजवान का टेस्ट करियर

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में अब तक 35 मुकाबले खेले है. टेस्ट क्रिकेट में खेले 35 मुकाबले की 57 पारियों में रिजवान ने 41.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए अब तक 2009 रन बनाए है. रिजवान ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 3 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर अब 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या-हार्दिक समेत ये 15 खिलाड़ियों का हिस्सा बनना लगभग तय