Where are the 11 Indian players who won the Gabba Test in 2021 now and what are they doing?

गाबा टेस्ट (Gaba Test): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वहां पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। 5 मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज मे 1-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा (Gaba Test) मे 14 दिसम्बर से खेल जाएगा। टीम इंडिया ने पिछली बार 2021 मे भी गाबा टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को गाबा मे 32 सालों बाद हराया था। इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कि टीम इंडिया को एटिहासिक मैच जिताने वाले खिलाड़ी अब कहाँ पर है।

कहाँ हैं Gaba Test मैच जीत के हीरो ? 

साल 2021 में गाबा टेस्ट जिताने वाले 11 भारतीय खिलाड़ी अब कहाँ हैं और क्या कर रहे? 1

रोहित शर्मा- रोहित शर्मा इस समय भारत के कप्तान है। वो दो फॉर्मैट मे टीम इंडिया के कप्तान है। वो इस समय ओडीआई और टेस्ट मे भारतीय टीम के कप्तान है। उनकी कप्तानी मे टीम इंडिया ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीत था। रोहित शर्मा का कैरियर बहुत हद तक इस सीरीज पर निर्भर करता है। वो गाबा मे शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच मे भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे होंगे।

शुभमन गिल- शुभमन गिल इस समय भारतीय टीम के अहम सदस्य है। वो इस समय टीम इंडिया के व्हाइट बाल फॉर्मैट मे उपकप्तान है। और उनको टीम मैनेजमेंट भविष्य मे टीम इंडिया के कप्तान के रूप मे देख रही है। वो टेस्ट मे इस समय भारत के पर्मानेन्ट नंबर 3 के बल्लेबाज है। वो गाबा मे होने वाले तीसरे टेस्ट मैच मे खेल रहे होंगे।

चेतेश्वर पुजारा- चेतेश्वर पुजार ने भारत को गाबा टेस्ट जिताने मे अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन अब वो इस समय टीम से ड्रॉप हो गए है। फिलहाल वो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मैच मे स्टार स्पोर्ट्स के साथ कॉमेंटरी कर रहे है। वो स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी मे काम कर रहे है।

अजिंक्य रहाणे- अजिंक्य रहाणे की कप्तानी मे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा मे घमंड तोड़ा था। लेकिन उसके बाद उनका बल्ले से प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उन्हे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। रहाणे इस समय घरेलू क्रिकेट मे खेल रहे है।

मयंक अग्रवाल- मयंक अग्रवाल को गाबा टेस्ट के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वो इस समय घरेलू क्रिकेट खेल रहे है।

ऋषभ पंत- ऋषभ पंत गाबा मे हुए पिछले टेस्ट मैच मे जीत के हीरो थे। उसके बाद उनके कैरियर मे काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले है। उनके एक्सीडेंट के बाद भी उन्होंने काफी अच्छी वापसी की है और वो इस समय टेस्ट टीम का अहम सदस्य है। वो 14 दिसम्बर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच मे हिस्सा ले रहे होंगे।

वाशिंगटन सुंदर- वाशिंगटन सुंदर ने भी गाबा मे मिली जीत मे अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद से उनको चोटों ने काफी परेशान किया है और वो लगातार टीम से बाहर रहे थे।

लेकिन अब फिट होने के बाद उन्होंने फिर से भारतीय टीम मे वापसी की है और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। वो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मे टीम इंडिया के साथ है हालांकि उनको इस मैच मे मौका मिलन पक्का नहीं है।

शार्दूल ठाकुर- शार्दूल ठाकुर ने भी गाबा टेस्ट मैच मे गेंद और बल्ले के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद वो टीम इंडिया मे बतौर ऑलराउंडर काफी समय तक खेले थे। लेकिन इस बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे मे मौका नहीं मिला है और वो फिलहाल घरेलू क्रिकेट खेल रहे है।

नवदीप सैनी- नवदीप सैनी ने उस मैच मे बढ़िया गेंदबाजी की थी। लेकिन उसके बाद से उनको खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था और अब वो इस समय ऑस्ट्रेलिया मे टीम इंडिया के साथ नेट गेंदबाज के रूप मे जुड़े हुए है।

मोहम्मद सिराज- मोहम्मद सिराज ने गाबा टेस्ट मे शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोल था। उस मैच मे उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण को फ्रन्ट से लीड किया था। उसके बाद वो टेस्ट मे टीम इंडिया मे बुमराह के बाद सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बनते जा रहे है।

लेकिन पिछले कुछ समय से वो ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे है। जिसकी वजह से उनकी फॉर्म सवालों के घेरे मे है। हालांकि वो अभी ऑस्ट्रेलिया मे है और गाबा टेस्ट मे खेलते हुए दिख सकते है।

टी नटराजन- टी नटराजन ने उस मैच मे शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन उसके बाद चोटों ने उनका भी कैरियर बहुत प्रभावित किया है। वो इस समय चोटिल चल रहे है और आईपीएल मे खेलते हुए नजर आएंगे।

Also Read: जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! सूर्या होंगे कप्तान, तो ईशान-अय्यर की हो सकती वापसी