जानें पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और कुमार संगकारा में कौन है अधिक बेहतर ? 1

बतौर कप्तान बैटिंग औसत किसका बेहतर

143001653

Advertisment
Advertisment

इमेज क्रेडिट: गेटी इमेज

दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने देशों की क्रिकेट टीमों के लिए कप्तानी की है. कप्तान राहुल द्रविड़ भारत के लिए 2003 से 2007 तक टेस्ट मैच खेले हैं. वही इस दौरान द्रविड़ ने 25 मैचों में 44.51 की औसत से 1736 रन बनाए. इसके अलावा कुमार संगकारा ने बतौर कप्तान 15 मैच खेले और 69.60 की औसत से 1601 रन बनाए. इस मामले में कुमार संगकारा राहुल द्रविड़ से आगे हैं. संगकारा ने अपनी कप्तानी में टीम को काफी अच्छा प्रदर्शन भी करना सिखाया था.

आंकड़ों के जरिये की गयी इस तुलना में साफ़ तौर पर श्रीलंकाई पूर्व खिलाडी कुमार संगकारा द्रविड़ को पिछाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालाँकि, इसके अतिरिक्त कई ऐसे भी रिकार्ड्स हैं, जिसमे राहुल द्रविड़ संगकारा से आगे हैं.

tiwarymadan

I am ankur tiwari an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport ms dhoni and suresh raina in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for delhi and...