मिताली राज

WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का इंतजार अब खत्म होने वाले है.  वीमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है. डब्लूपीएल लीग शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइंजी ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच भारत की पूर्व कप्तान और गुजरात जायंट्स की मेंटर मिताली राज (Mithali Raj) पहले के साथ मस्ती करतीं नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Mithali Raj ने खिलाड़ियों संग लगाए डांस मूव

WPL 2023: मिताली राज ने खिलाड़ियों संग 'माणिके' सॉन्ग पर लगाए डांस मूव, VIDEO वायरल 1

दरअसल गुजरात जांयट्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में मिताली राज अपने टीम के खिलाड़ियों संग डांस मूव करती नजर आ रही है. मिताली राज (Mithali Raj) के साथ शबनम शकील और हर्ली गाला भी डांस मूव करती दिख रही है. तीनों खिलाड़ी श्रीलंका के फेमस गाने मानिके मागे हिथे पर डांस किया.

यह वीडियो गुजरात जायंट्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ मिताली राज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट किया और मिताली राज ने कैप्शन में लिखा- जब आपको एहसास हो यह डब्लूपीएल का महीना हो. क्रिकेट फैंस मिताली राज का यह वीडियो देखकर काफी लुफ्त उठा रहे है. फैंस वीडियो को जमकर कमेंट और लाइक रह हे हैं.

देखें video

गुजरात को मिताली राज के एक्सपीरिंस का मिलेगा फायदा

बता दें कि गुजरात जायंट्स ने मिताली राज को वीमेस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए गुजरात जायंट्स का मेंटर और एडवाइजर नियुक्त किया है. मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रही हैं. वह टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुकी है ऐसे में गुजरात जायंट्स को इसका फायदा भी मिल सकता है.

बता दें कि हाल ही गुजरात जांयट्स ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा की थी. गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम नया कप्तान नियुक्त किया है. गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी को ऑक्शन में 2 करोड़ की लबी रकम लगाकर अपनी टीम में किाय था. जबकि भारतीय टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है.

17 replies on “WPL 2023: मिताली राज ने खिलाड़ियों संग ‘माणिके’ सॉन्ग पर लगाए डांस मूव, VIDEO वायरल”

Comments are closed.