You should also know the names of the four semifinalist teams, know when, where and at what time both the semifinal matches will be played

ICC Champions Trophy 2025 Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी और अब धीरे-धीरे यह टूर्नामेंट अपने समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होने वाला है।

हालांकि इससे पहले दो सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले जाएंगे, जिनके बारे में हम आज अपने इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले कब, कहां और किसके बीच होंगे।

जल्द शुरू होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

champions trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों में किन टीमों की टक्कर हो सकती है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इसका पहला मैच 4 और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। वहीं इसका दूसरा मैच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में होने वाला है। यह दोनों मुकाबले दोहपर 2:30 बजे से खेले जाएंगे।

इन टीमों की हो सकती है टक्कर

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों में जिन टीमों की टक्कर हो सकती है उनमें भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है। मालूम हो कि ग्रुप ए से इंडिया और न्यूज़ीलैंड ने बड़े ही आसानी से क्वालीफाई कर लिया है। वहीं ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई करते हुए दिख रही हैं। चूंकि इस समय यही दो टीमें ग्रुप बी के अंक तालिका में टॉप पर हैं।

मौजूदा सिचुएशन के अनुसार न्यूज़ीलैंड की टक्कर ग्रुप बी की टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका से 5 मार्च को हो सकती है। वहीं टीम इंडिया की टक्कर 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से हो सकती है। हालांकि अभी ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म नहीं हुए हैं, जिस वजह से अभी पूरी तरह से यह कन्फर्म तरीके से नहीं कहा जा सकता है की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों में किसकी टक्कर किससे होगी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल का शेड्यूल

  • पहला सेमीफाइनल – 4 मार्च (दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई)
  • दूसरा सेमीफाइनल – 5 मार्च (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4.. सचिन-धोनी-कोहली से भी बड़ा भारतीय प्लेयर, रेड बॉल क्रिकेट में की तूफानी बैटिंग, 494 मिनट में बनाए 443 रन