Mohammad Siraj: आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की जिसमें टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को अपनी शानदार परफॉरमेंस का रिवार्ड मिला। सभी को पछाड़ते हुए वो आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के गेंदबाज बन गए।
वनडे रैंकिंग में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें साल 2023 में अब तक खेले 5 मैचों में सिराज 14 विकेट चटका चुके हैं.नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद से ही उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली को श्रेय देते हुए नजर आ रहे हैं.
Mohammad Siraj ने Virat Kohli को बताया अपना गाड्फादर
वनडे में आईसीसी के नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद से ही ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में सिराज कह रहे, ‘मेरे खराब परफॉर्मेंस के बाद जब भैया (विराट कोहली) ने मुझे बोल के, आरसीबी मैनेजमेंट ने जब मुझे रिटेन किया तो बहुत अच्छा लगा. सच कहूं तो जो भी अभी इस वक्त मैं हूं उसका पूरा क्रेडिट विराट भाई को जाता है. विराट भाई और आरसीबी मैनेजमेंट ने मेरा समर्थन किया और मुझे बनाए रखा. ईमानदारी से कहूं तो मैं इस समय जो कुछ भी हूं, उसका सारा श्रेय विराट भाई को जाता है.’
देखें वीडियो :
The only one who believed in Siraj and his skills was Virat Kohli pic.twitter.com/4CupeIDI9o
— leishaa ✨ (@katyxkohli17) January 25, 2023
सिराज को कोई सपोर्ट नहीं करता था तब भी कोहली उनके साथ खड़े थे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिराज किस तरह अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी आईपीएल और भारतीय टीम के पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दे रहे हैं।सिराज को आईपीएल में कोहली के साथ खेलते हुए एक अरसा हो गया, उनके खेल में कोहली के साथ खेल के आई परिपक्वता साफ देखी जा सकती है।
आपको बता दें 2022 के आईपीएल रीटेन्शन में आरसीबी ने विराट कोहली के साथ-साथ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को भी रीटैन किया था। उनको रीटैन करने में बड़ा हाथ था कोहली का उन्हीं के कहने पर टीम ने सिराज को रीटैन किया था।
उन्होंने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 मैचों में 38 विकेट अपने नाम किए हैं. वह 729 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है. उनके बाद आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 727 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं.