क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

पूरा विश्व मौजूदा समय में कोरोना वायरस से डरा हुआ है. जिसके कारण अब क्रिकेट भी नहीं खेला जा रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बीच एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अपने घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के विजेता टीम की घोषणा बिना मैच कराये ही कर दिया है. जिसमें न्यू साउथ वेल्स की टीम ने ये ख़िताब अपने नाम कर लिया है.

दिग्गज खिलाड़ी हैं न्यू साउथ वेल्स के टीम में शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यू साउथ वेल्स की टीम को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के विजेता घोषित कर दिया है. जिसका सबसे बड़ा कारण था की ये टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद थी. दूसरे नंबर पर मौजूद विक्टोरिया की टीम न्यू साउथ वेल्स ने 12 अंक पीछे थी. जिसके कारण इस टीम को विजेता घोषित कर दिया. कोरोना वायरस के कारण अब लंबे समय तक दोबारा क्रिकेट शुरू नहीं किया जा सकता है.

इसी को देखते हुए ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला लिया है. न्यू साउथ वेल्स की टीम में ऑस्ट्रेलिया टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें बल्लेबाज डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लियोन भी शामिल है. जिसके कारण ये टीम मजबूत नजर आ रही थी.

शानदार रहा है न्यू साउथ वेल्स का ये सीजन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
.

अब तक इस सीजन में न्यू साउथ वेल्स की टीम ने 9 मैच खेले हैं. जिसमें से 6 मैच में उन्होंने जीत दर्ज किया है. जबकि 2 मैच में इस टीम को हार मिली और एक मैच ट्राई भी रहा है. फ़ाइनल के उम्मीद के बारें में बोलते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव केविन रोबोर्ट्स ने बताया की 27 मार्च को अब फाइनल खेला जाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है.

जिसके कारण सभी ने एकमत होकर न्यू साउथ वेल्स की टीम को विजेता घोषित करने का फैसला किया है. इस सीजन को आधे मोड़ पर खत्म करने से बेहतर है की एक विजेता घोषित किया जाए और उसे ट्रॉफी देने का भी फैसला किया जाए. जिस पर मीटिंग में अन्य सदस्यों की भी सहमति भी थी.

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस का बढ़ रहा है प्रभाव

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के कारण शेफील्ड शील्ड के विजेता का नाम घोषित किया 1

 

विश्व में यदि इस समय देखा जाए तो लगभग 6.5 हजार लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 1.75 लाख लोग इस वायरस का शिकार हो चुके हैं. मौजूदा समय में पूरा विश्व एक साथ मिलकर इस जंग को लड़ने का प्रयास कर रहा है. जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके. हालाँकि अब तक मेडिकल टीम इस बीमारी का इलाज नहीं ला पायी है.