क्रिकेट राउंड अप 13 अगस्त : क्रिकेट के मैदान से जुड़ी हर खबर पढ़े सिर्फ एक नजर में 1

भारतीय टीम का वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुआ ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज व एकमात्र टी20 मैच के लिए आज 13 अगस्त को भारतीय टीम की 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी गई है.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट राउंड अप 13 अगस्त : क्रिकेट के मैदान से जुड़ी हर खबर पढ़े सिर्फ एक नजर में 2

 

इस प्रकार है भारतीय टीम – विराट कोहली (कप्तान ), रोहित शर्मा (उप कप्तान ), शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पाण्डेय, महेंद्र सिंह धोनी, केधार जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम से युवराज की हुई छुट्टी 

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट राउंड अप 13 अगस्त : क्रिकेट के मैदान से जुड़ी हर खबर पढ़े सिर्फ एक नजर में 3

भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह की श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज व एकमात्र टी20 के लिए भारतीय टीम से छुट्टी कर दी गयी हैं. युवराज इससे पहले भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर थे. मगर अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से युवराज सिंह को चयनकर्ताओ ने बाहर का रस्ता दिखा दिया.

अश्विन,जडेजा, यादव और शमी को मिला आराम 

क्रिकेट राउंड अप 13 अगस्त : क्रिकेट के मैदान से जुड़ी हर खबर पढ़े सिर्फ एक नजर में 4

 

श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज व एकमात्र टी20 के लिए भारतीय टीम के सीनियर्स खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है.

भारत की तीसरे टेस्ट में जीत के करीब 

क्रिकेट राउंड अप 13 अगस्त : क्रिकेट के मैदान से जुड़ी हर खबर पढ़े सिर्फ एक नजर में 5

 

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत दुसरे ही दिन जीत के काफी करीब पहुच गया है. भारतीय टीम को अब श्रीलंका का उसी की धरती में 3-0 से क्वीन स्वीप करने के लिए मात्र 9 विकेट की और दरकरार है.

भारत ने आज अपनी कल की पारी को आगे बढ़ाते हुए आल आउट होने से पहले हार्दिक पंड्या के शानदार शतक की बदौलत 487 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका टीम पहली पारी में मात्र 135 रन पर आल आउट हो गई और इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका को फ़ॉलोआन खिलाया, जिसमे श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भी मात्र 19 रन के स्कोर पर अपना एक विकेट गवा बैठी.

पंड्या ने लगाया अन्तराष्ट्रीय करियर का पहला शतक

क्रिकेट राउंड अप 13 अगस्त : क्रिकेट के मैदान से जुड़ी हर खबर पढ़े सिर्फ एक नजर में 6

 

भारत के उभरते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दुसरे दिन शानदार 108 रन का शतक लगाया. उन्होंने अपनी पारी में मात्र 96 गेंद का सामना किया, और 8 चौके व 7 छक्के लगाए.

अगरकर ने की साहा की तारीफ

क्रिकेट राउंड अप 13 अगस्त : क्रिकेट के मैदान से जुड़ी हर खबर पढ़े सिर्फ एक नजर में 7

 

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने ईएसपीएन क्रिक इन्फो के एक कार्यक्रम में भारत के वर्तमान टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान शाह की जमकर तारिफ की उन्होंने कहा धोनी के लिमिटेड ओवर्स से सन्यास लेने के बाद रिद्धिमान साहा पर पूरी काबिलियत दिखती है कि वो धोनी का स्थान ले सके.

हार्दिक के शतक से खुश होकर सहवाग ने दिया नया नाम

https://twitter.com/virendersehwag/status/896626395270438913?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2F

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने तीसरे टेस्ट के दुसरे दिन हार्दिक पंड्या के शानदार शतक से खुश होकर ट्विट कर बधाई दी, व अपने इस ट्विट में उन्होंने हार्दिक पंड्या को कुम्फु पंड्या का भी नाम दिया.

एम एस के प्रशाद ने की पंड्या की तारीफ 

क्रिकेट राउंड अप 13 अगस्त : क्रिकेट के मैदान से जुड़ी हर खबर पढ़े सिर्फ एक नजर में 8

 

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने हार्दिक पंड्या के शतक के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि “जिस ऑलराउंडर की  हम तलाश कर रहे थे, मुझे लगता है वो ऑलराउंडर अब हमें मिल गया है. पंड्या जिस तरह से हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है, उससे भविष्य में वो भारत के लिए एक बहुत बड़े ऑलराउंडर बनेंगे.”

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...