क्रिकेट राउंड अप: एक नजर में पढ़े शनिवार {16 सितम्बर} की क्रिकेट से जुड़ी हर एक बड़ी खबर.... 1

दिनभर में अगर आप ने खेल के मैदान से जुड़ी कोई भी बड़ी खबर मिस कर दी हैं, तो घबराइए मत क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपके पास लेकर आये हैं दिनभर से जुड़ी हर एक बड़ी खबर.

क्रिकेट राउंड अप: एक नजर में पढ़े शनिवार {16 सितम्बर} की क्रिकेट से जुड़ी हर एक बड़ी खबर.... 2

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नजर शनिवार {16 सितम्बर} के क्रिकेट राउंड अप पर-

~ अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान के नाम पर एक ओर बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गयी हैं. दरअसल राशिद खान सबसे कम उम्र में टी ट्वेंटी क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं.

लिंक पर क्लिक पर पढ़े पूरी खबर-

 RECORDS: राशिद खान ने टी-20 में रचा वो इतिहास, जो आज तक नहीं कर सके अश्विन,वार्न,ताहिर और मुरलीधरन जैसे दिग्गज

Advertisment
Advertisment

~ अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में एक नहीं, बल्कि दो दो शतक लगा चुके कैरेबियाई तूफानी बल्लेबाज एविन लेविस ने अपनी ही टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को लेकर एक बड़ी बात कही हैं.

लिंक पर क्लिक कर पढ़े लेविस का पूरा बयाँ-

वेस्टइंडीज को मिला एक और गेल, क्रिस गेल के सन्यास के बाद गेल की जगह लेने को तैयार

क्रिकेट राउंड अप: एक नजर में पढ़े शनिवार {16 सितम्बर} की क्रिकेट से जुड़ी हर एक बड़ी खबर.... 3

~ पाकिस्तान के युवा ऑल राउंडर इमाद वसीम ने हाल में ही अपने एक बयान में यह एक ऐसी बात कही हैं, जो भारत के रविन्द्र जडेजा और बांग्लादेश के शकीब अल हसन की नींदे उड़ा सकती हैं.

यहाँ पढ़े आखिर ऐसा क्या कहते हैं इमाद-

पाकिस्तान के इस स्टार युवा खिलाड़ी ने रविन्द्र जडेजा और अश्विन को दी सरेआम चुनौती

~ दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और शानदार ऑल राउंडर जे पी डुमिनी ने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से सन्यास ले लिया हैं.

लिंक पर क्लिक पर पढ़े पूरी खबर-

ब्रेकिंग न्यूज: साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से लिया टेस्ट क्रिकेट से सन्यास

क्रिकेट राउंड अप: एक नजर में पढ़े शनिवार {16 सितम्बर} की क्रिकेट से जुड़ी हर एक बड़ी खबर.... 4

~ मीडिया में लगातार विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की तुलना की जाती हैं. जब स्टीव स्मिथ से सीधे सीधे तौर पर विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो स्मिथ गुस्सा हो गये.

यहाँ पढ़े आखिर क्यों विराट से नाम चिढ़े स्मिथ-

 विराट कोहली से तुलना पर भड़के स्टीवन स्मिथ विराट के लिए कह दी ये बात

~ हाल में ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर खिल्ली उड़ाई गयी थी. इस पर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की जमकर खबर ली हैं.

आखिर क्या कहते हैं भज्जी-

 हरभजन सिंह ने आॅस्ट्रेलिया मीडिया को लगाई जमकर लताड़, कहा-तुम्हारी टीम की औकात नहीं कोहली के बराबरी करने की

~ हाल में ही अफगानिस्तान में एक क्रिकेट स्टेडियम के पास आतंकी हमले हुए थे. इसी हमले से आहत होकर पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी ऑल राउंडर ने अफगानिस्तान से अपना बोरिया बिस्तर पैक कर लिया हैं.

यहाँ जरुर पढ़े उस खिलाड़ी का नाम-

पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी ने आतंकी ब्लास्ट के डर के चलते अपनी टीम का बीच टूर्नामेंट से छोड़ा साथ

क्रिकेट राउंड अप: एक नजर में पढ़े शनिवार {16 सितम्बर} की क्रिकेट से जुड़ी हर एक बड़ी खबर.... 5

~ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, कि विराट कोहली एक दिन जरुर सचिन तेंदुलकर के सभी रिकार्ड्स तोड़ देंगे.

लिंक पर क्लिक कर पढ़े वीरू का पूरा बयाँ-

विराट में दम हैं वो सचिन पाजी के सभी रिकार्ड्स तोड़ सकता हैं: वीरेंद्र सहवाग

~ चेन्नई एकदिवसीय से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही हैं. दरअसल टीम के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये हैं.

लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

 भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका,शिखर धवन के बाद टीम का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

~ हाल में ही भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड {बीसीसीआई} द्वारा महिला क्रिकेट टीम की एक नई श्रृंखला का ऐलान कर दिया गया. इस पर हरमनप्रीत कौर और पूनम राउत ने अपनी एक प्रतिक्रिया व्यज्त की हैं.

यहाँ पढ़े आखिर क्या कहती हैं यह दोनों खिलाड़ी-

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट की तरक्की के लिए उठाए सराहनीय कदम, हरमनप्रीत और पूनम ने जताई ख़ुशी

क्रिकेट राउंड अप: एक नजर में पढ़े शनिवार {16 सितम्बर} की क्रिकेट से जुड़ी हर एक बड़ी खबर.... 6

~ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड पर आज कल खुद आलोचनाए की जा रही हैं. सभी का मानना हैं, कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से बहार आकर देना चाहिए, लेकिन इस पर दिग्गज ब्रैड हैडिन ने वेड का समर्थन किया हैं.

यहाँ पढ़े हैडिन का पूरा बयाँ-

मैथ्यू वेड की आलोचना करने वाले बार्डर समेत सभी दिग्गजों को ब्रेड हाडिन ने दिया वेड की तरफ से करारा जवाब, खुलकर किया समर्थन

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.