साउथ अफ्रीका में शुरू होगी नयी टी20 ग्लोबल लीग 1

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार, 4 फ़रवरी को बताया, कि साउथ अफ्रीका में एक नयी टी20 ग्लोबल लीग की शुरुआत होगी, जिसमे 8 टीम होंगी. हर टीम अलग -अलग फ्रैंचाइज़ी के रूप में होगी. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दिग्गज भारतीय स्पिनर का उड़ाया मजाक

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष क्रिस नेंज़ानी और सीईओ हेरून लोर्गट ने शुक्रवार 3, फ़रवरी को दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में अपनी इस टी20 लीग को शुरुआत करने का प्रस्ताव रखा, जिसमे उन्हें उस बैठक में इस लीग के लिए बहुत सपोर्ट मिला.

Advertisment
Advertisment

यह लीग साल के अंत में होगी, जिसके लिए इस टीम की फ्रैंचाइज़ी के लिए 3 मार्च को साउथ अफ्रीका में बैठक होगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस लीग में भारत के स्पोंसर्स और इन्वेस्टर्स को भी आमंत्रित करेगी.

इस लीग की शुरुआत के बारे में बताते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष क्रिस नेंज़ानी ने बताया, “इस लीग को शुरुआत करने का हमारा मुद्दा यह है, कि इस लीग को शुरू करने से साउथ अफ्रीका में क्रिकेट की चाहत बढ़ेगी जैसा भारत और ऑस्ट्रेलिया में आईपीएल और बीबीएल की वजह से दिखता है. इसी के साथ इस लीग की शुरुआत से साउथ अफ्रीका के युवा क्रिकेटर्स को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.”

क्रिस नेंज़ानी ने आगे कहा, “हमें आईसीसी और मेंबर बोर्ड से इस लीग को शुरू करने के लिए अच्छा सपोर्ट मिला है और अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस लीग के साथ क्रिकेट का नया पेज खोलना चाहती है.” रसेल डोमिंगो के समर्थन में उतरे साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ हेरून लोर्गट ने इस लीग के बारे में बात करते हुए कहा, “हम इस लीग को शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित है और हमें यकीन है, कि इस लीग की शुरुआत से साउथ अफ्रीका क्रिकेट में बहुत प्रभाव पड़ेगा और युवा खिलाड़ियों को भी साउथ अफ्रीका टीम से खेलने का मौका मिलेगा.” 

Advertisment
Advertisment