इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले वेस्ट इंडीज की टीम में इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी 1
West Indies celebrates outing India's Shikhar Dhawan during the fifth One Day International (ODI) match between West Indies and India at the Sabina Park Cricket Ground in Kingston, Jamaica, on July 6, 2017. / AFP PHOTO / JIM WATSON (Photo credit should read JIM WATSON/AFP/Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में होनी वाली सीरीज से पहले वेस्ट इंडीज से टीम को घोषणा कर दी गई हैं.  वेस्ट इंडीज को इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वेस्ट इंडीज की टीम दो नये खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं.

दो नये खिलाड़ियों को मिला मौका 

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले वेस्ट इंडीज की टीम में इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी 2

रवि शास्त्री को कोच नियुक्त करने से नाखुश गांगुली, लक्ष्मण और सचिन ने लिखा था बीसीसीआई को पत्र, अब सामने आई पत्र में लिखी ये बाते

इंग्लैंड के खिलाफ होनी वाली सीरीज में वेस्ट इंडीज ने दो नये खिलाड़ियों को मौका दिया हैं. टीम में काइल एंटोनियो होप और रेमोन रेफेर को टीम में शामिल किया गया हैं. इसके अलावा भारत के खिलाफ वन डे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले काइल होप को भी टीम में जगह दी गए हैं. दोनों नये खिलाड़ियों का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा हैं.

केमार रोच की हुई टीम में वापसी 

Advertisment
Advertisment

टीम में अनुभवी गेंदबाज़ी क़ेमार रोच को टीम में वापस बुलाया गया हैं. रोच ने अपना आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल जनवरी में खेला था. उन्होंने डेढ़ साल बाद टीम में वापसी की हैं. टीम में उनकी वापसी को लेकर वेस्ट इंडीज के मुख्य चयनकर्ता कोर्टनी ब्राउन ने कहा कि हम रोच का टीम में एक फिर से स्वागत करते हैं. टेस्ट टीम में वो हमारे सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं. भले ही उनके पास अब पहले जैसे तेज़ी न हो लेकिन उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा. उनके आने से हमारा गेंदबाज़ी आक्रमण मजबूत हुआ हैं.

 वेस्ट इंडीज की टीम 

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले वेस्ट इंडीज की टीम में इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी 3
(Getty Images)

वीरेंद्र सहवाग ही बनने वाले थे भारतीय टीम के कोच, लेकिन अंत समय में इस दिग्गज ने छोड़ा सहवाग का साथ और होना पड़ा सहवाग को मायूस

जेसन होल्डर , क्रेग बैथवेट , देवेंद्र बिशु, जेर्मैन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, मिगेल कमिंस, शेन डोविक, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हैमीमीर, काइल होप, शाई होप, अलजारी जोसेफ, कयरान पॉवेल, रेमन रीफेर, केमार रोच ।