विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 1

आईसीसी विश्व कप 2019 के 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों के बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड की टीम टॉप चार टीमों से है। टूर्नामेंट में अगर सब कुछ सही चला तो यही टीमें सेमीफाइनल में भी देखने को मिल सकती है। इसके बावजूद कई खिलाड़ियों ने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। आज हम आपको टूर्नामेंट में अभी तक की फ्लॉप इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

सौम्य सरकार (बांग्लादेश)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 2

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में थे लेकिन टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश ही रहा है। उन्होंने 5 मैच खेलने का मौका मिला है और इसमें उनके बल्ले से सिर्फ 108 रन निकले हैं।

कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 3

न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने भी टूर्नामेंट में निराश किया है। केन विलियमसन और अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन से उन्हें अभी तक एक भी हार नहीं मिली है। 5 मैचों में मुनरो के बल्ले से सिर्फ 113 रन निकले हैं।

फाफ डू प्लेसी (दक्षिण अफ्रीका)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 4

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है। उन्हें लगातार मिल रही हार में कप्तान फाफ डू प्लेसी का फ्लॉप होना बड़ी वजह है। टीम के सबसे अहम बल्लेबाज फाफ 5 पारियों में अभी तक सिर्फ 128 रन बनाये हैं।

लहिरू थिरिमाने (श्रीलंका)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 5

श्रीलंका के लिए 100 से ज्यादा वनडे खेल चुके लहिरू थिरिमाने से विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया। इसी वजह से टीम लगातार जूझ रही है। उन्होंने तीन मैचों में 4, 25 और 16 रनों की पारी खेली है। उसके बाद उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया।

जेपी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 6

जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाजों में शामिल हैं और उसने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। उन्हें खराब फॉर्म की वजह से अभी तक सिर्फ तीन मैचों में खेलने का मौका मिला है। इन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 56 रन निकले हैं।

टॉम लेथम (न्यूजीलैंड, विकेटकीपर)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 7

न्यूजीलैंड को केन विलियमसन और रॉस टेलर के बल्लेबाजी की वजह से लगातार जीत मिली रही है लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। विकेटकीपर टॉम लेथम भी लगातार फ्लॉप रहे हैं। 5 मैचों में उनके बल्ले से 26 रन निकले हैं।

शोएब मलिक (पाकिस्तान)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 8

पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। यह टूर्नामेंट उनके लिए इसी बुरे सपने की तरह रहा है। उन्हें 3 मैच खेलने का मौका मिला है और उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले हैं।

आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 9

आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाज के बाद विश्व कप टीम में शामिल किये जाने वाले आंद्रे रसेल ने लगातार निराश किया है। चोट से जूझ रहे रसेल ने 4 मैचों में 36 रन बनाये हैं। उन्हें जिम्मेदारी भरी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गेंदबाजी में उन्हें जरूर 5 विकेट लिए हैं।

आदिल राशिद (इंग्लैंड)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 10

विश्व कप 2015 के बाद से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल आदिल राशिद के लिए विश्व कप कुछ खास नहीं रहा है। 6 मैचों में 4 बार उन्होंने 6 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए हैं। इसी वजह से इंग्लैंड टूर्नामेंट में जूझ रही है।

हसन अली (पाकिस्तान)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 11

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे हसन अली ने विश्व कप में काफी खराब गेंदबाजी की है। 4 मैचों में उन्होंने हर बार 6 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए हैं। इन सभी मैचों में उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिला है।

मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश)

विश्व कप 2019: 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन, टीम में कई दिग्गज शामिल 12

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा अपनी टीम की सबसे कमजोर कड़ी में एक हैं। वह नई गेंद से विकेट लेने में असफल रहे है। अभी तक 5 मैचों में गेंदबाजी करने के बाद उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला है। हालाँकि, बांग्लादेश की बल्लेबाजी के अच्छे प्रदर्शन की वजह है टीम का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है।