4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं खेला विश्व कप 1

आईसीसी विश्वकप 10 टीमों के साथ शुरु हो चुका है, इस बार विश्वकप में कुछ अप्रत्याशित मैच देखेने को मिले हैं, जिन टीमों से अच्छे प्रर्दशन की अपेक्षा की जा रही थी, वह टीमें प्रर्दशन करने में नाकामयाब साबित हुई हैं, वही कुछ टीमों ने क्षमता के अनुरुप प्रर्दशन करके दिखाया है. इंग्लैंड जैसी टीम को पाक ने हराकर दिखा दिया है कि कोई भी टीम किसी भी टीम को कम आंकने की भूल ना करें. कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो विश्व क्रिकेट में प्रसिद्धि कि मामले में आगे रहे हैं, लेकिन वह आज तक किसी भी विश्वकप में टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.

4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं खेला विश्व कप 2

Advertisment
Advertisment

वीवीएस लक्षमणः

4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं खेला विश्व कप 3

वीवीएस अर्थात वेरी वेरी स्पेशल के नाम से जाने जानने वाले इस बल्लेबाज का नाम क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के बाद आता है, जिनको किसी गेंदबाज द्वारा टेस्ट मैच में आउट करने में पसीने छूट जाते थे. इन्होंने 134 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया,इस दौरान उन्होंने 45.5 की औसत से 8,781 रन बनाए, लेकिन वह कभी भी विश्वकप जैसे मेगा इवेंट में टीम से नहीं जुड़ पाएं.

लक्ष्मण उन बदनसीब खिलाड़ियों में शुमार हैं जो 100 से अधिक टेस्ट मैचों में टीम के लिए खेले, लेकिन विश्वकप में टीम के लिए प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएं. इस दौरान उन्होंन 86 एकदिसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उनके बल्ले से 2338 रन भी निकले.

जस्टिन लैंगरः

4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं खेला विश्व कप 4

Advertisment
Advertisment

जस्टिन लैंगर जो कि इस समय आस्ट्रेलिया टीम के कोच की भूमिका में हैं, वह 2000 के दशक में टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रुप में सामने आए थे. मैथ्यू हैडन के साथ उन्होंने आस्ट्रेलिया टीम के लिए 105 टेस्ट मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया, इस दौरान इनके बल्ले से 7,700 रन निकलें. हालांकि वह टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में ज्यादा भागीदारी नहीं दिखा पाएं.

इन्होंने मात्र 8 मैच खेले, जिसमें इन्होंने 160 रन बनाएं. इस कारण ही वह विश्वकप में जगह नहीं बना पाएं. लेकिन वह इस बार टीम को विश्वकप खिताब जीतने में मदद करेंगे.

एलिस्टर कुकः

4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं खेला विश्व कप 5

कुक जो कि इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं,  इसके साथ ही टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं, वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड की टीम में शीर्ष पर काबिज हैं. 161 टेस्ट मैचों में खेलते हुए इन्होंने 12,472 रन बनाएं. लेकिन उन्हें कभी भी विश्वकप में खेलने को मौका नहीं मिला.

92 एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 36.40 की औसत से 3000 से अधिक रन बनाए. यह उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण ही है कि वह एक भी विश्वकप में टीम का हिस्सा नहीं रहें.

मैथ्य़ू होगार्डः

4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं खेला विश्व कप 6

2000 के दशक में इंग्लैंड टीम में मैथ्य़ू होगार्ड के रुप में घातक गेंदबाज था, जो किसी भी मैदान पर विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों में शुमार था. साल 2000 में एंड्रयू कैडिक के स्थान पर इन्होंने पदार्पण किया. 67 टेस्ट मैचों में उन्होंने 248 विकेट लेने का करिश्मा किया है.

जोहांसबर्ग में अफ्रीकी टीम के खिलाफ 61 रन देकर 7 विकेट हासिल करने का रिकार्ड भी इनके नाम हैं. लेकिन वह एकदिवसीय क्रिकेट में सफल नहीं पाएं.

26 मैचों में 32 विकेट हासिल करने वाले इस गेंदबाज ने लाइन और लेंग्थ में कमी के कारण काफी रन लुटाये, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए, इसी वजह से उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.