ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान को लगा बड़ा झटका, सेमीफाइनल से पहले दो खिलाड़ी हुए चोटिल 1

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. ये विश्व कप अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुका है. ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी लीग मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है.

ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज हुए चोटिल, मुश्किल में टीम

ऑस्ट्रेलिया

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले नेट सेशन के दौरान शॉन मार्श को पैट कमिंस की गेंद पर चोट लग गई. उनकी दाएं हाथ की कलाई फ्रैक्चर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि मार्श को गहरी गहरी चोट लगी है और अब वो वर्ल्ड कप में आगे के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.

वर्ल्ड कप में अब तक शॉन मार्श को सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला था. प्रैक्टिस के दौरान मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल भी घायल हो गए.

उन्हें भी नेट सेशन से तुरंत बाहर जाना पड़ा. लेकिन स्कैन में पता चला की मैक्सवेल को कोई फ्रैक्चर नहीं है. फिलहाल उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में वो खेल पाएंगे या नहीं ये बात मैच के दिन ही पता चलेगी.

शॉन मार्श की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान को लगा बड़ा झटका, सेमीफाइनल से पहले दो खिलाड़ी हुए चोटिल 2

Advertisment
Advertisment

पीटर हैंड्सकॉम्ब वर्ल्ड कप से पहले अच्छे फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन स्टीवन स्मिथ और फिर डेविड वॉर्नर के वापसी के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. हैंड्सकॉम्ब का वनडे में 43.54 का औसत है. इस साल भारत के खिलाफ उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी. हैंड्सकॉम्ब इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ए टीम में के साथ इंग्लैंड में ही हैं.

हालाँकि मैक्सवेल की चोट से ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा चिंतित है क्योंकी यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले नंबर पर रहकर लीग स्टेज खत्म करना है तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका को हराना पड़ेगा. यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर रही तो उनका सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम से हो सकता है.

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान को लगा बड़ा झटका, सेमीफाइनल से पहले दो खिलाड़ी हुए चोटिल 3

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का आखिरी लीग मैच 6 जुलाई को मेनचेस्टर के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम से है. इस मैच में यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत दर्ज कर लेती है तो उनका सेमीफाइनल मैच में मेनचेस्टर के मैदान पर खेला जायेगा.