आज श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बिच खेले जा रहे मैच में संगकारा ने लगातार चार विश्वकप शतक लगा कर एक नया रिकार्ड बना दिया है, ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गये है.

लेकिन इस विश्वकप में गेंदबाजो ने अपनी एक अलग स्थान बनाया है, इस विश्वकप में हमने कई मैचो में देखा की कई टीमें आल आउट हो रही है, इससे पता चलता है, कि इस विश्वकप में अहम स्थान गेंदबाजो का ही है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ हम अभी तक खेले गये विश्वकप मैचो में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजो की सूचि प्रदर्शित कर रहे है:

 

 

खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

पारी

औसत

विकेट

जोश डेवे (स्कॉटलैंड)

5

19.50

14

ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड)

5

13.69

13

टीम साउथी (न्यूज़ीलैंड)

5

16.84

13

डेनियल विटोरी (न्यूज़ीलैंड)

5

11.33

12

मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

4

10.16

12

मोहम्मद शमी (भारत)

4

11.75

12

अश्विन (भारत)

5

16.63

11

मोर्न मोर्कल (ऑस्ट्रेलिया)

5

17.27

11

जेरोम टेलर (वेस्टइंडीज)

5

20.09

11

एल. मलिंगा

6

28.27

11

*आंकड़े 11 मार्च 2015 तक के है.