स्टुअर्ट ब्राड ने थोड़ा इयान बाथम का विश्व रिकॉर्ड, लेकिन ये क्या कह गये बाथम 1

इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की तरफ से दुसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है. उन्होंने अपने आदर्श सर इयान बथाम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ब्राड ने ये रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के खिलाफ चल रहें टेस्ट मैच के दौरान बनाया. अब उनसे आगे उनके ही साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन हैं.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment

स्टुअर्ट ब्राड ने थोड़ा इयान बाथम का विश्व रिकॉर्ड, लेकिन ये क्या कह गये बाथम 2

इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने महान ऑलराउंडर इयान बॉथम के टेस्ट विकटों के रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.  इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद  वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. महान आलराउंडर सर इयान बॉथम के नाम टेस्ट में 383 विकेट दर्ज हैं. ब्रॉड ने बर्मिंघम टेस्ट में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच को आउट करते ही टेस्ट में अपना 384 विकेट हासिल किया.ये   विकेट हासिल करते ही वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए है.

इयान बाथम ने की तारीफ 

Advertisment
Advertisment

स्टुअर्ट ब्राड ने थोड़ा इयान बाथम का विश्व रिकॉर्ड, लेकिन ये क्या कह गये बाथम 3

महान खिलाड़ी इयान बाथम ने ब्राड की तारीफ करते हुए कहा, कि “ये एक शानदार उपलब्धि हैं. जब आप ऐसे रिकॉर्ड हासिल करने वाले होते है, तो सिर्फ एक ही बात मायने रखती है, कि आप इसे कहा हासिल करेंगे और कैसे माहौल में ये कारनामा करना पसंद करेंगे.”

बॉथम ने अपनी खुशी जताते हुए  कहा कि “अगर एक हफ्ते के बाद लीड्स में यह कारनामा  किया जाता तो यह उतना मजेदार नहीं होता, जितना ये आज हैं, लेकिन यह बिल्कुल शानदार है.”

1984 के बाद ये पहली बार हुआ है जब बाथम का नाम इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा नाम लेने वाले खिलाड़ियों के टॉप 2 में नही है. आप को बात दे इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 491 विकेट हासिल किये हैं.

ये मेरे लिए ख़ास है 

स्टुअर्ट ब्राड ने थोड़ा इयान बाथम का विश्व रिकॉर्ड, लेकिन ये क्या कह गये बाथम 4

मैच के बाद बात करते हुए ब्राड ने  कहा, कि “ये पल मेरे लिए बहुत खास हैं. वो हमेशा से मेरे लिए हीरो रहें हैं. उन्होंने ही 2007 में मुझे टेस्ट कैप दी थी.”

ब्राड ने आगे बोलते हुए कहा कि “उन्होंने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. उन्ही की वजह से मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा कर पाता हूँ. मेरे लिए आज बहुत खास है कि मैं आज उन्ही के साथ खड़ा हूँ.”