बीसीसीआई

अब भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ियों का भी डोपिंग टेस्ट नाडा ही लेती है. जिसके कारण 5 कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े भारतीय खिलाड़ी को अपना सही ठिकाना नहीं बताने के कारण नोटिस भेजा गया था. अब नाडा ने साफ करते हुए उन खिलाड़ियों के वजह को सही माना हैं और उनपर इसी वजह से कोई भी एक्शन नहीं लेने का फैसला किया है.

क्रिकेटरों के गलती को नाडा ने किया माफ़

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले 5 खिलाड़ियों पर नाडा की नजर थी. जिसमें चेतेश्वर पुजारा, रविन्द्र जडेजा, केएल राहुल, स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों ने अपना सही ठिकाना नाडा को नहीं बताया था. जिसके कारण ही उन्हें नोटिस भेजा गया था. जिसे डोपिंग की दुनिया में बड़ी गलती कहा जा रहा था.

लेकिन अब नाडा ने साफ़ कर दिया है की इन खिलाड़ियों पर कोई एक्शन नहीं लिया जायेगा. जिसका कारण उन्होंने बताया की खिलाड़ियों ने उसकी जो वजह बताई है. उससे साफ है की वो पासवर्ड से हुई गलती हैं.  जिसके लिए खिलाड़ियों पर एक्शन नहीं लिया जा सकता है. हालाँकि नाडा ने कहा की जिन खिलाड़ियों की वजह सही नहीं होगी. उनपर जरुर एक्शन लिया जायेगा. जिससे युवा खिलाड़ियों को इसके बारें में सीख दे सकें.

नाडा ने बंद कर दिया अब ये मामला

5 भारतीय खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की गलती की वजह से नाडा लगाने वाली थी बैन अब किया बरी 1

जिस तरह से बीसीसीआई द्वारा ये गलती हुई. उसका ठीकरा हालाँकि अब लॉकडाउन को बताया गया. फ़िलहाल सभी अपने घरो से काम कर रहे हैं. अपने इस फैसले के बारें में वो जल्द ही आईसीसी को जानकारी दे सकते हैं. हालाँकि अब नाडा ने साफ संदेश दे दिया है. भविष्य में खिलाड़ियों और बीसीसीआई द्वारा की गयी ऐसी गलती को माफ़ नहीं किया जायेगा. उन्हें आगे से सभी बातों का ध्यान रखना होगा. नाडा के डायरेक्टर जनरल नविन अग्रवाल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

” क्रिकेटर्स और बीसीसीआई के अपने वास्तविक कारण थे. हमने उनके स्पष्टीकरण को सही पाया है. फ़िलहाल मामला बंद है. जल्द ही उन्हें औपचारिक रूप से अधिसूचित किया जाएगा.”

डोपिंग का कलंक झेल चुकी है भारतीय क्रिकेट

5 भारतीय खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की गलती की वजह से नाडा लगाने वाली थी बैन अब किया बरी 2

पिछले साल ही डोपिंग के कारण युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर कुछ समय का बैन लगा था. जिसके कारण वो भारतीय टीम से एक निश्चित समय तक बाहर रहे थे. अब कोई अन्य ये गलती नहीं करना चाहेगा. हालाँकि पृथ्वी शॉ ने वो दवा गलती से लिया था. जिसके कारण उनपर बड़ा फैसला नहीं लिया गया. हालाँकि उससे कई क्रिकेटरों को साफ़ संकेत भी जरुर दिया गया था.