कल शाम, 40 वर्षीय, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मुंबई में आयोजित एनुअल टाइम्स क्रिकेट शील्ड नामक कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय क्रिकेटरो को नसीहत दे कर कहा कि आप को केवल छोटी सफलता और नौकरी के मिलने पर संतुस्ट नहीं होना चाहिए, आपको अपने जीवन में ऊँचा लक्ष रखना होगा ।

उन्होंने कहा, ‘’ जब मुझे एयर इंडिया में नौकरी मिली थी तब मै केवल  18 वर्ष का था । मै जनता हूँ एक अच्छी नौकरी मिलना बहुत जरुरी है पर आप को इसपर निश्चिंत नहीं होना चाहिए । एक क्रिकेटर होने के नाते आप को नौकरी मिल जाने के कारण अपने आप में सुधर करना कभी भी बंद नहीं करना चाहिए । ‘’  

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा, ‘’ सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे रोले माडल के होते हुए भी, युवा खिलाड़ियों को मुज़ुम्बर और श्रीराम कि तरह होना होगा, जिन्हें मालूम है कि वो कभी राष्ट्रिय क्रिकेट में शामिल नहीं हो सकते तब पर भी वह घरेलु क्रिकेट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते है । हमारे देश में हजारों क्रिकेटर है पर देश के लिए खेलने का मौका चुनिंदा खिलाड़ियों को ही मिलता है । पर जब तक आप इस खेल को खेलते है, आप को इस जस्बे के साथ खेलना होगा जैसे आप अपने देश के लिए खेल रहे हो ।’’

लक्ष्मण, जो एक रोले मोडल की तरह है,  इनके द्वार दी गई सलाह से सच में यूवा खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा । 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...