हरभजन सिंह
India cricketer Harbhajan Singh celebrates victory in the fourth One Day International (ODI) cricket match of the Asia Cup between India and Pakistan at the Rangiri Dambulla International Cricket stadium in Dambulla, some 150 kms north of Colombo, on June 19, 2010. India won by three wickets. AFP PHOTO/Lakruwan WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCH/AFP via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने विश्व क्रिकेट में अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी का लोहा मनवाया। 1998 में डेब्यू करने वाले भज्जी ने 2001 में ईडन गार्डेन्स मैदान पर भारत के लिए टेस्ट में पहली हैट्रिक लेते हुए उस सीरीज को मानो अपने नाम कर लिया। अब आज 3 जून को हरभजन अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर क्रिकेट बिरादरी खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई देती नजर आ रही है।

हरभजन सिंह के क्रिकेट रिकॉर्ड्स

हरभजन सिंह

Advertisment
Advertisment

1998 में डेब्यू करने के बाद लगातार हरभजन सिंह टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते रहे। 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भज्जी ने मानो अपने नाम कर ली। 3 मैचों की सीरीज में भज्जी ने 32 विकेट्स चटकाए थे। 2011 विश्व कप के बाद से भज्जी के क्रिकेट करियर में उतरा-चढ़ाव का सिलसिला शुरु हो गया। रविचंद्रन अश्विन के आने के बाद भज्जी को अधिक मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।

2-3 साल के बाद 2015 में हरभजन की फिर टीम में वापसी हुई लेकिन वह इस बीच कुछ खास नहीं कर सके और फिर 2016 में उन्हें जो टीम से ड्रॉप किया गया। आज तक वापसी करने  का मौका नहीं मिला। भज्जी के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर में 108 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 आई मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें क्रमश: 417, 269 व 25 विकेट्स अपने नाम किए।

कुछ इस तरह मिल रही हरभजन सिंह को बधाई

 

 

Advertisment
Advertisment