विराट कोहली के 6 साल की कमाई के बराबर है रोनाल्डो के पैरों की कीमत 1

इतना तो आपको भी पता ही है कि इन दिनों आईपीएल से भी ज्यादा लोकप्रिय कहे जाने वाला फीफा विश्व कप का जोश पूरी दुनिया में छाया हुआ है जिसमें दुनिया के बड़े से बड़े फुटबॉलर का जलवा देखने को मिल रहा है। साथ ही इसमें से कई ऐसे खिलाड़ी है जो दुनिया के सबसे अमीर अर्थात पैसों वाले है। इसमें से एक है क्रिस्टीएनो रोनाल्डो जो आज सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है।

विराट कोहली के 6 साल की कमाई के बराबर है रोनाल्डो के पैरों की कीमत 2

Advertisment
Advertisment

आज ये दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक है जिनका नाम हमेशा फ़ोर्ब्स की मैगजीन में आता है। इस प्रकार कहा जा रहा है कि स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीएनो रोनाल्‍डो की केवल टांगों का इंश्‍योरेंस भी 14.4 करोड़ डॉलर (करीब 980 करोड़ रुपए) है जो वाकई चौंकाने वाली राशि है। वहीं अगर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली तो इनसे कई गुना पीछे है, क्योंकि ये एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है जो फ़ोर्ब्स की मैगजीन में शामिल है।

कितनी है रोनाल्डो की कमाई

रिपोर्टों के अनुसार आपको बता दें कि आज क्रिस्टीयानो रोनाल्‍डो की कमाई तक़रीबन 45 करोड़ डॉलर है। तो फ़ोर्ब्स पत्रिका की मानें तो, 33 वर्षीय रोनाल्डो अब तक इस साल में अब तक 10.8 करोड़ डॉलर की कमाई कर चुके है।

ख़ास बात तो यह है इसमें इन्होंने 6.1 करोड़ डॉलर तो इनकी सैलरी है तो बाकी 4.7 करोड़ डॉलर उन्‍हें एंडॉर्समेंट डील्‍स से कमाए हैं। आज रोनाल्डो के नाम कुल 654 दर्ज है इस कारण इनकी टांगों का इंश्‍योरेंस भी 14.4 करोड़ डॉलर है।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के 6 साल की कमाई के बराबर है रोनाल्डो के पैरों की कीमत 3

पिछले 12 महीनों में कोहली ने की थी इतनी कमाई

वहीं अगर भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की बात करें तो फ़ोर्ब्स के अनुसार कोहली ने पिछले 12 महीनों में एंडॉर्समेंट अर्थात विज्ञापनों और सैलरी को मिलाकर 160 करोड़ रुपयों की कमाई की है जो रोनाल्डो के आगे कुछ भी नहीं है ,क्योंकि उनके पैरों का इंश्योरेंस भी आज करीब 980 करोड़ रुपए है।

विराट कोहली के 6 साल की कमाई के बराबर है रोनाल्डो के पैरों की कीमत 4

इस प्रकार सोशल मीडिया पर तो आज विराट कोहली रोनाल्डो के आसपास भी नहीं है क्योंकि जहाँ इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के 130 मिलियन फ़ॉलोअर है तो विराट कोहली के महज 22.3 मिलियन फ़ॉलोअर है।

ट्वीटर पर रोनाल्डो के 73.9 मिलियन फ़ॉलोअर है और विराट के 25.6 मिलियन है। जबकि फेसबुक पर रोनाल्डो के 12 करोड़ लाइक है लेकिन विराट कोहली के महज 3 करोड़ 71 लाख लोग ही लाइक करते है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।