Sam Curran

आईपीएल 2020 के आगाज की अब उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. 19 सितम्बर से इस सीजन का आगाज होना है, जिसके लिए सभी टीम अभी से ही यूएई पहुँच चुकी हैं. इन टीमों में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी शामिल हैं. मुंबई के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ही ऐसी आईपीएल टीम है, जिसने तीन बार इस खिताब को जीता है.

सीएसके ने न केवल तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, बल्कि वह आईपीएल इतिहास की अकेली ऐसी टीम है जो हर बार प्लेऑफ में पहुंची है. इस दौरान चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. चेन्नई की सफलता का सबसे बड़ा राज है- टीम संयोजन. 2020 के आईपीएल में भी चेन्नई की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.

Advertisment
Advertisment

अनुभवी खिलाड़ियों के अतरिक्त टीम में कई युवा प्रतिभा को भी शामिल किया गया है. हालाँकि कई बार चेन्नई की इस अनुभवी टीम में युवायों को ज्यादा मौका नहीं दिया जाता है. वहीं कई खिलाड़ी तो पूरे सीजन ही बेंच पर बैठे नजर आते हैं. इस वर्ष भी कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको सीएसके के वो 4 खिलाडियों के बारे में बताएँगे जिन्हें पूरे सीजन खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

4, मुरली विजय

आईपीएल 2020: सीएसके के 4 खिलाड़ी जिन्हें पूरे सीजन नहीं मिलेगा खेलने का मौका 1

2018 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बने मुरली विजय सलामी बल्लेबाज के रूप मे टीम में चुने गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पास पहले से ही शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस हैं जिन्होंने 2019 में सलामी बल्लेबाज के रूप में चेन्नई के लिए खेला था. इसके अलावा चेन्नई के पास अंबाती रायडू का भी विकल्प मौजूद है.

जिन्होंने 2018 में चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए 16 मैचों में 602 रन बनाए थे और एक शतक भी अपने नाम किया था. विजय टीम के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. लेकिन टीम के पास पहले से ही तीन बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं. जिसके कारण पिछले वर्ष भी उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

Advertisment
Advertisment

साल 2018 में मुरली को मात्र एक मुकाबला खेलने का मौका मिला तो वहीं 2019 में उन्होंने मात्र 2 मुकाबले खेले.  और ऐसे में मुरली विजय को टीम में मौका मिलना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी पूरे सीजन बेंच पर ही बैठकर गुजार दे.