CSK

IPL 2022 के 59वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके (CSK) की पूरी टीम 97 रनों पर सिमट गयी। वैसे देखा जाये तो CSK मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरी बार इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हुई है। इससे पहले साल 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में CSK 79 पर ऑल आउट हुई थी। फिर साल 2019 में चेपॉक स्टेडियम में 109 पर और आज यानी कि 2022 में वानखेड़े में ही CSK 97 रन पर ऑलआउट हो गयी। CSK की बल्लेबाजी के दौरान ओपनर डेवॉन कॉन्वे, मोईन अली और महीष तीक्षणा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। वहीं धोनी एक बार फिर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

CSK का कोई भी बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के गेंदबाज के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से डेनियल सैम्स ने 3 तो रिले मेरेदिथ और कुमार कार्तिकेय  ने 2-2 विकेट चटकाये, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रमनदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला। CSK की पारी खत्म होने के बाद रिले मेरेदिथ ने बातचीत करते हुए क्या कहा, चलिए आगे जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

CSK के प्रदर्शन पर मेरेदिथ का बयान

CSK vs MI: 97 रनों पर CSK को समेटने के बाद क्या बोले रिले मेरेदिथ ? 1

मुंबई इंडियंस बनाम सीएसके के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की पूरी टीम 97 रन पर ऑल आउट हो गयी। जिसमें धोनी के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाया। CSK की पारी खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाज रिले मेरेदिथ ने कहा-

“ज्यादा शिकायत नहीं कर सकता, हर किसी की तरफ से शानदार प्रयास था। यह एक ग्रुप प्रदर्शन था जो कि काफी अविश्वसनीय प्रयास था। 7वें-8वें ओवर में थोड़ा स्विंग मिला लेकिन वह निश्चित रूप से शिकायत नहीं था।”

रायुडू के आउट होने पर कहा-

“मैंने तो सिर्फ निशान तक पहुंचाने की कोशिश की थी लेकिन गेंद टॉप ऑफ और स्विंग हो गयी। गति उन्हें बेहद परेशान कर रही थी जिस वजह से हमने गति नहीं हटाई।”