सीएसके

आईपीएल 2020 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी. इससे पहले शुक्रवार को सभी फ्रेंचाइंजियों ने रिटेन, रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल की दूसरी सबस सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अपने सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन कर लिया है.

मांजरेकर ने की धोनी की कप्तानी की तारीफ

संजय मांजरेकर ने इस बात के लिए की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ 1

चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम के सीनियर प्लेयर्स नजर आए. ड्वेन ब्राबो, हरभजन सिंह, शेन वॉटन आदि. अब इसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“महेंद्र सिंह धोनी ने अपने उम्रदराज खिलाड़ियों से बेहतरीन परिणाम निकलवाए हैं. आप देखिए सीएसके ने कई खिलाड़ी टीम से हटा दिए, लेकिन वॉटसन और ब्रावो को अपने पास रखा क्योंकि भले ही वे उम्रदराज हो रहे हैं, लेकिन धोनी ने अपने इन खिलाडि़यों पर भरोसा बनाए रखा है. मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज को हटाने पर मांजरेकर ने कहा कि ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि दीपक चाहर लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं.”

सीनियर गेंदबाज देते हैं टीम को मजबूती

चेन्नई ने शुक्रवार को अपने 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया. इसमें चेतन्य बिश्नोई, डेविड विली, ध्रुव शौरी, मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स और स्कॉट कुग्गेलेन शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद अभी भी टीम के पास तमाम सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. जैसे हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर भी अपना भरोसा दिखाया है.

आपको बता दें, आईपीएल 2019 में 26 विकेट्स के साथ टीम के तेज गेंदबाज इमरान ताहिर ने पर्पल कैप अपने नाम की थी.

3 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है सीएसके

आईपीएल

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 3 बार 2011, 2012 और 2018 में आईपीएल खिताब जीता है. साथ ही टीम 5 बार उप विजेता भी रह चुकी है. आईपीएल 2019 में भी सीएसके बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची थी.

जहां टीम को 1 रन से मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना किया था. आपको बता दें, आईपीएल 2020 के लिए फ्रेंचाइजी ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.

Advertisment
Advertisment