चेन्नई सुपर किंग्स

सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से आईपीएल 2020 का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2020 का शेड्यू भी जारी हो चुका है जिसमें पता चला है कि 29 मार्च को पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों चेन्नई सुपर किंग्स-मुबई इंडियंस के बीच पहला मैच खेला जाएगा. इन सबके बीच अब 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम कर चुके चंद्रशेखर ने खुलासा किया है कि सीएसके के मालिक श्रीनिवासन की पहली पसंद महेंद्र सिंह धोनी नहीं थे.

धोनी नहीं थे श्रीनिवासन की पहली पसंद

चेन्नई सुपर किंग्स

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा वक्त में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ही नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी की पहचान हैं. सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली ये टीम अब तक माही की कप्तानी में 3 आईपीएल खिलाब अपने नाम कर चुकी है. मगर अब चेन्नई के मुख्य चयनकर्ता और क्रिकेट संचालनरह चुके चंद्रशेखर ने खुलासा करते हुए स्पोर्ट्स कीड़ा को बताया,

“2008 में नीलामी से पहले, एन श्रीनिवासन ने मुझसे पूछा, आप किसे खरीदने जा रहे हैं? ” मैंने कहा धोनी. उन्होंने पूछा, “वीरेंद्र सहवाग क्यों नहीं?

मैंने कहा कि सहवाग मुझे उस स्तर की इंसपिरेशन नहीं देंगे. जबकि महेंद्र सिंह धोनी एक कप्तान, एक विकेटकीपर और एक बल्लेबाज हैं, जो अपने दम पर मैच को पलट सकते हैं. इसलिए मैंने उनसे पूछा कि हमें उन्हें खरीदना चाहिए?”

धोनी बनाने वाले थे यंग आईकन प्लेयर

धोनी

2010, 2011 व 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 खिताब जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. माही को फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ने के संघर्ष के बारे में आगे चंद्रशेखर ने बताया, कि किस तरह से श्रीनिवासन का मन बदल गया और वह सुबह आकर मुझसे धोनी को खरीदना चाहते थे. लेकिन हमें डर था कि कहीं दूसरी कोई फ्रेंचाइजी हमसे अधिक खर्च करके धोनी को अपनी टीम में शाीमिल न कर ले. चंद्रशेखर ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

नीलामी के बारे में सोचकर मैंने अपनी राशि 1.4 मिलियन तक बढ़ा दी और फिर भी टीम को खरीदने की कोशिश की, क्योंकि पूरी टीम के लिए हमारे पास 5 मिलियन ही थे.

मगर जैसे-जैसे नीलामी करीब आई, तो किसी ने कहा, कि धोनी पर 1.8 मिलियन के तक लग सकती है. इसलिए मैंने उनसे कहा कि अगर धोनी पर 1.5 मिलियन अधिक बोली लगी तो मैं उन्हें जाने दूंगा क्योंकि हमें पूरी टीम बनानी थी.

श्रीनिवासन इस बात से दुखी हो रहे थे कि हम धोनी को नहीं खरीद पाएंगे. क्योंकि कहीं न कहीं उन्हें विश्वास था कि धोनी भविष्य हैं और मैंने उन्हें विश्वास दिलाया था कि वह भविष्य के युवा आइकन बनने जा रहे हैं.

सीएसके-मुंबई के मैच के साथ होगा आईपीएल 2020 का आगाज

चेन्नई सुपर किंग्स

Advertisment
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आगाज 29 मार्च से होने वाला है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. जिससे पता चला है कि पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. साथ ही अब आईपीएल में हफ्ते में केवल एक ही दिन 2 मैच खेले जाएंगे. हालांकि अभी नॉकआउट मुकाबलों की लिस्ट जारी नहीं की गई है.