राजस्थान के मैच में देखें कैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने किया मयंक अग्रवाल को आउट 1

किंग्स इलेवन पंजाब के शानदार युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवल ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लाजवाब शतक जड़ा. मयंक इस मैच में 50 गेंदों में 106 रन बनाकर टॉम करन की गेंद पर आउट हुए, लेकिन चेन्नई ने उनके आउट होने का श्रेय टेलीवीजन को दिया है.

इसके साथ ही चेन्नई की टीम ने ये भी कहा की उनका अगला मुकाबला जब पंजाब से होगा तब वो बंद टीवी के साथ मैच देखेंगे. आप सोच रहे होंगे क्या है ये मामला, तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

Advertisment
Advertisment

सीएसके ने बनाई मयंक अग्रवाल को आउट करने की योजना

राजस्थान के मैच में देखें कैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने किया मयंक अग्रवाल को आउट 2

दरअसल इस मैच में जब मयंक अग्रवाल 49 गेंदों में 106 रन बनाकार शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तब चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने पंजाब और राजस्थान का मैच देखने के लिए जैसे ही टीवी ऑन किया मयंक अग्रवाल 50 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हो गए.

जिसके बाद चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में बंद टीवी के साथ मैच देखने की योजना बनायीं है. दरअसल सीएसके ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

“टीवी स्विच ऑन करते ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल आउट होकर मैदान से बहार चले गए. इसी कारण बंद टीवी के साथ अगला मैच देखने की हमारी योजना है.”

Advertisment
Advertisment

मयंक अग्रवाल ने खेली 106 रनों की तूफानी पारी

राजस्थान के मैच में देखें कैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने किया मयंक अग्रवाल को आउट 3

आईपीएल 2020 के 9वें मैच में मयंक अग्रवाल ने राजस्थान के खिलाफ 50 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों कि मदद से तेजतर्रार 106 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया है. इस आईपीएल में मयंक अग्रवाल का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है.

अग्रवाल ने आईपीएल 13 में किंग्स इलेवन पंजाब के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 89 रनों की शानदार पारी खेली थी.

सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल

राजस्थान के मैच में देखें कैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने किया मयंक अग्रवाल को आउट 4

गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल ने अपने इस तूफानी शतक के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया. यूसुफ पठान के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बने हैं. दूसरी ओर मयंक 8वें ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने आईपीएल में तेज शतक जड़ा है.

मयंक अग्रवाल ने इस कारनामे में भारत के मुरली विजय को पीछे छोड़ा है. विजय ने साल 2010 में 46 बॉलों में शतक लगाया था. इससे पहले मयंक अग्रवाल ने इस मैच के दौरान अपने पहले पचास रन 26 गेंदों में पूरे किए जबकि दूसरे 50 रन के लिए मयंक को मजह 19 गेंदों की जरूरत पड़ी.

इतना ही नहीं मयंक अग्रवाल ने के एल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की जोकि आईपीएल की तीसरी सबसे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप है. मयंक अग्रवाल की इस बेहतरीन पारी को आईपीएल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. मयंक की इस दमदार पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंची.