रिकॉर्ड : चेन्नई और कोलकता के बीच हुए मैच पर बने कुल 9 रिकॉर्ड, धोनी ने 43 रन की तूफानी पारी के बावजूद बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 1

कोलकता नाईट राइडर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग की टीम को आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच खेले गये इस मैच में कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बने है हम अपने इस खास लेख में आपकों आज के मैच पर बने रिकार्ड्स के बारे में ही बताएंगे.

रिकॉर्ड : चेन्नई और कोलकता के बीच हुए मैच पर बने कुल 9 रिकॉर्ड, धोनी ने 43 रन की तूफानी पारी के बावजूद बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 2
bcci credit

आइये डालते है एक नजर आज के मैच पर बने रिकार्ड्स पर 

Advertisment
Advertisment
  1. कोलकता नाईट राइडर्स की चेन्नई सुपर किंग पर 7वीं आईपीएल जीत थी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग और कोलकता नाईट राइडर्स टीम के बीच कुल 17 आईपीएल मैच खेले जा चुके थे. जिसमे से 6 मैच कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने जीते थे और 11 मैच चेन्नई सुपर किंग की टीम ने जीते थे.

2. कोलकता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकता की चेन्नई पर यह चौथी जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले जा चुके थे. जिसमे से 4 मैच चेन्नई सुपर किंग ने जीते है और 3 मैच कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने जीते थे.

3. पियूष चावला आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी बने है. जिन्होंने दो आईपीएल टीम के लिए 50-50 विकेट लिए है. उन्होंने कोलकता नाईट राइडर्स के लिए भी 50 विकेट लिए है और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी 50 विकेट लिए थे.

4. पियूष चावला दुसरे ऐसे खिलाड़ी बने है. जिन्होंने 50 से ज्यादा विकेट कोलकता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए लिए है. उनसे पहले सुनील नारायण ने कोलकता नाईट राइडर्स के लिए 50 विकेट लिए हुए है.

रिकॉर्ड : चेन्नई और कोलकता के बीच हुए मैच पर बने कुल 9 रिकॉर्ड, धोनी ने 43 रन की तूफानी पारी के बावजूद बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 3
bcci credit

5. एमएस धोनी पहले ऐसे कप्तान बन गये है. जिन्होंने तीन आईपीएल में 23 या उससे ज्यादा छक्के लगाये है. धोनी ने 2011 और 2013 में भी 23 से ज्यादा छक्के लगाये थे.

Advertisment
Advertisment

6. एमएस धोनी आईपीएल 2018 में छक्के लगाने के मामले पर टॉप में आ गये है. धोनी ने आईपीएल 2018 में 24 छक्के लगा दिए है.

7. एमएस धोनी दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने है. जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए 150 से ज्यादा छक्के लगाये है. उनसे पहले सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए 150 से ज्यादा छक्के लगाये हुए है.

8. एमएस धोनी ने सुनील नारायण के खिलाफ 59 बॉल खेल ली है, लेकिन अबतक वह सुनील नारायण के खिलाफ बाउंड्री नहीं लगा पाये है.

9. शुभमन गिल चौथे सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गये है. उन्होंने 18 साल 237 दिन में अर्धशतक लगाया है. उनसे पहले तीन खिलाड़ी उनसे कम उम्र में अपना आईपीएल अर्धशतक लगा चुके है.

रिकॉर्ड : चेन्नई और कोलकता के बीच हुए मैच पर बने कुल 9 रिकॉर्ड, धोनी ने 43 रन की तूफानी पारी के बावजूद बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 4
bcci credit

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul