आज का मैच चेन्नई और राजस्थान के बिच खेला गया. चेन्नई की पारी की शुरुइअत मैकुलम और स्मिथ ने किया, चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही, चेन्नई का पहला विकेट स्मिथ के रूप में तीसरे ओवर में गिरा, स्मिथ मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए, रैना आज फिर फ्लॉप रहे और मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए, रैना के आउट होने के बाद डूप्लेसिस और मैकुलम ने तीसरे विकेट के लिए रिकार्ड 101 रनों की साझेदारी निभाई, इस साझेदारी का अंत वाटसन ने डूप्लेसिस को रन आउट करके किया, डूप्लेसिस 25 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद चेन्नई अभी सिर्फ 13 रन ही जोड़ पायी थी, कि मोरिस ने मैकुलम को अंकित शर्मा के हाथो कैच करा कर चेन्नई को सबसे बड़ी सफलता दिलाई, मैकुलम ने मात्र 61 गेंदों में 7 चौक्के और 4 छक्के की मदद से 81 रन बनाये, मैकुलम के आउट होने के बाद अगले ही गेंद पर मोरिस ने नेगी को भी स्टीवेन स्मिथ के हाथो कैच करा दिया. इस समय चेन्नई का स्कोर 17.3 ओवर में 129 रन था.

इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान धोनी और ड्वेन ब्रावो बल्लेबाजी के लिए आये, कप्तान धोनी और ब्रावो ने 15 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी निभाई, धोनी ने 7 गेंदों में 1 चौक्के और 1 छक्के की मदद से 13 रन तो ब्रावो ने 8 गेंदों में 2 चौक्के की मदद से 15 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

राजस्थान की तरफ से मोरिस ने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफी शानदार रही, वाटसन और रहाने ने पारी की शुरुआत की, दोनों बल्लेबाजो ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी निभाई, इस साझेदारी का अंत मोहित शर्मा ने रहाने को ब्रावो के हाथो कैच करा के किया, आउट होने से पहले रहाने ने 17 गेंदों में 4 चौक्को की मदद से 23 रन बनाये, उसके बाद आये हुए नये बल्लेबाज स्टीवेन स्मिथ ने वाटसन के साथ मिलकर दुसरे विकेट के लिए सिर्फ 11 रनों की ही साझेदारी कर पाए थे, कि जडेजा ने स्मिथ को मात्र 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया, उसके बाद वाटसन भी ज्यादा देर न टिक सके और 28 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर ब्रावो को कैच थमा बैठे, अगले ही ओवर में जडेजा ने नायर को अश्विन के हाथो कैच कराया, और इस तरह से 11.5 ओवर में 75 रन बनाकर राजस्थान बैकफूट पर खड़ी थी.

अब दीपक हुड्डा और विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने राजस्थान की कमान सम्भाली और दोनों पांचवे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी कर पाते उसके पहले ही एक बार फिर जडेजा ने चेन्नई को सफलता दिलाई और हुड्डा को मात्र 15 के निजी स्कोर पर रैना के हाथो कैच कराया. उसके बाद सैमसन और फाकनर ने मिलकर राजस्थान को सम्भालने की पूरी कोशिश, राजस्थान का विकेट गिरने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ, और जिसके परिणाम स्वरूप राजस्थान को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

चेन्नई की तरफ से रैना ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिये.

Advertisment
Advertisment

संछिप्त स्कोरकार्ड:

चेन्नई: 157/5, 20 ओवर में ( मैकुलम 81, डूप्लेसिस 29, मोरिस 4-19-3)

राजस्थान: 145/9, 20 ओवर में (वाटसन 28, सैमसन 26, जडेजा 4-11-4)

परिणाम: चेन्नई 12 रनों से विजयी