चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को मिली 7 विकेटों की हार के साथ ही चेन्नई का टूर्नामेंट जीतने का सपना भी टूट गया।

असल में चेन्नई ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज की है और 6 प्वॉइंट्स रखे हुए प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। अब सिर्फ फ्रेंचाइजी को 4 मैच और खेलने हैं अब यदि फ्रेंचाइजी वह 4 मैच जीत भी ले तो भी उनके पास प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने वाले अंक नहीं होंगे।

Advertisment
Advertisment

अब आईपीएल 2020 में लगातार फ्लॉप मैचों ने यकीनन टीम के फैंस को निराश किया है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वह 3 कारण कि आखिर क्यों इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुई है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम।

           इन 3 कारणों से फ्लॉप हुई चेन्नई सुपर किंग्स

1- सुरेश रैना – हरभजन सिंह के चलते कमजोर हुई टीम

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही बड़े-बड़े झटके लगे। जब टीम के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। इन दोनों दिग्गजों के जाने के बाद फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट भी नहीं लिया।

सुरेश रैना टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी थे, उनके जाने से मानो चेन्नई की बल्लेबाजी बेहद कमजोर हो गई। एक या दो मुकाबलों को छोड़ दिया जाए, तो अधिकतर मैचों में देखा गया है कि चेन्नई की बल्लेबाजी इकाई विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना सकी।

Advertisment
Advertisment

वहीं हरभजन सिंह यूएई में होने वाले आईपीएल 2020 में टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते थे। मगर भज्जी ने लीग से नाम वापस ले लिया और स्पिन डिपार्टमेंट हिल गया। हालांकि टीम के पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद थे, मगर वह टीम को मैच जिताने में नाकामयाब रहे।