IPL 11 CSK TO RETAIN THESE PLAYERS

IPL 11: महेंद्र सिंह के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स

एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट गलियारों में इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल} के डंके बजते दिखाई देने लगे हैं. बुधवार, 6 दिसम्बर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अपने सिर्फ एक फैसले से सभी के चहरो पर खुशियाँ बिखर दी.

Advertisment
Advertisment

बुधवार को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया, कि अब हर एक टीम आने वाले सत्र के लिए कोई भी पांच खिलाड़ी रीटेन कर सकती हैं. नियमों के मुताबिक हर टीम तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती हैं.

CSK IS BACK FOR IPL 11

गवर्निंग काउंसिल के इस बड़े फैसले से यह बात एकदम शीशे की तरह की साफ़ हो गयी हैं, कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स में वापासी के लिए तैयार हैं. सीएसके की टीम के टीम डायरेक्टर जॉर्ज जॉन नेने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का ऐलान भी कर दिया हैं, कि आईपीएल 11 के लिए एमएस धोनी की टीम के कप्तान होगे.

जब से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अपने इस फैसले को सुनाया हैं, तब से खेल प्रेमियों के बीच खासतैर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के बीच इस बात की उत्सुकता लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, कि धोनी के अलावा कौन से चार अन्य खिलाड़ी होगे जिनको CSK की फ्रेंचाई रीटेन करेगी.

Advertisment
Advertisment

इस लेख के माध्यम से हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बतायेगे, जिनको CSK रीटेन कर सकती हैं:-


सुरेश रैना 

suresh-raina-

आईपीएल के आगामी सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स अपने कप्तान एमएस धोनी के अलावा दिग्गज खिलाड़ी और मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जान सुरेश रैना को टीम में रीटेन कर सकती हैं. सुरेश रैना उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो चेन्नई के लिए लगातार आठ सालों तक खेले हैं.

रैना चेन्नई के सबसे बड़े मैच जीताऊ खिलाड़ी रहे हैं. इतना ही नहीं सुरेश रैना चेन्नई के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. रैना ने टीम के लिए आईपीएल 1 से लेकर आईपीएल 8 तक कई बार अकेले अपने दम पर टीम को बड़े मुकाबलें जीताये.

ये सुरेश रैना का ही कमाल था, कि टीम एक नहीं, बल्कि दो दो बार चैंपियन बनाने में सफल रही. सुरेश रैना जैसे टी ट्वेंटी स्पेशलिस्ट और भरोसेमंद खिलाड़ी को रीटेन ना करी भूल CSK शायद ही करे.


ब्रेंडन मैकुलम 

BRENDON MCULLUM

सूची में अगला नाम दिग्गज और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का हो सकता हैं. मैकुलम कहने को सिर्फ दो सत्र में CSK के लिए खेले, लेकिन इन दो ही सत्र में वह टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे. मैथ्यू हैडन और माइक हसी के बाद मैकुलम ने कभी भी टीम को एक सलामी बल्लेबाज की कमी महसूस नहीं होने दी.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिए भले ही ब्रेंडन मैकुलम को अब दो साल होने को आये हो, लेकिन आज भी बल्लेबाजी में उनका रुतबा और जलवा देखते ही बनता हैं.

मौजूदा समय में वह केवल दुनियाभर की लीग में टी20 क्रिकेट ही खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी फॉर्म और फिटनेस के ऊपर भी सवालियां निशान नही उठाये जा सकते.


रविचंद्रन अश्विन 

ravichandran-ashwin-csk-

सुरेश रैना और ब्रेंडन मैकुलम के अलावा अन्य खिलाड़ी में स्टार ऑफ़ स्पिन गेंदबाज और चेन्नई के लोकल बॉय आर अश्विन को CSK की फ्रेंचाई रीटेन करने के बारे में सोच सकती हैं.

हम सभी जानते हैं, कि टी ट्वेंटी क्रिकेट में रवि अश्विन किस प्रकार के गेंदबाज हैं और चेन्नई के लिए उनका रिकॉर्ड भी बेहद ही जोरदार रहा हैं और धोनी के अश्विन शुरू से ही चहेते भी रहे हैं.


ड्वेन ब्रावो 

IPL 11: महेंद्र सिंह के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रीटेन करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, जाने कौन है वो 4 खिलाड़ी 1

ब्रेंडन मैकुलम के अलावा एक अन्य विदेशी खिलाड़ी के रूप में विश्व क्रिकेट के दिग्गज ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो को शामिल किया जा सकता हैं. ब्रावो चेन्नई के मैच विनिंग प्लेयर्स में से एक रहे हैं. ब्रावो डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी के साथ, जोरदार हिट करने में भी सक्षम हैं.

ड्वेन ब्रावो की फील्डिंग तो किसी से भी छिपी ही नहीं हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप 5 शुमार हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.