आईपीएल 2020 का 21वां मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमे दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से करारी मात दी.
इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाये थे, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में मात्र 157 रन ही बना पाई. इस दौरान इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बने. इसी कारण इस ख़ास लेख के माध्यम से हम आपको उन 8 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस मैच के दौरान बने हैं.
चेन्नई और कोलकाता मैच में बने ये 8 रिकॉर्ड
1, इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल का अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा.
2, चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ ड्वेन ब्रावो लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, पियूष चावला और हरभजन सिंह के बाद 150 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.
3, इस मैच से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें से 14 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीते थे, जबकि कोलकाता नाईट राईडर्स के खाते में चेन्नई के खिलाफ अभी तक 8 जीत दर्ज थी. हालाँकि इस मैच में जीत दर्ज कर कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 9वीं जीत दर्ज की.
4. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के फिरकी गेंदबाज कर्ण शर्मा ने आईपीएल 2020 का अपना पहला विकेट चटकाया है. इस मैच में कर्ण ने 2 विकेट अपने नाम किये.
5, आईपीएल 2020 का यह चौथा मुकाबला था जब कोई भी टीम ऑल आउट हुई. ऐसे पहले तीन बार इस सीजन टीम ऑल आउट हो चुकी हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं.
6, चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस आईपीएल 2020 में अभी तक 299 रन बना चुके हैं. इसी के साथ फाफ इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल से मात्र 3 रन दूर हैं.
7, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शेन वाटसन ने इस मैच में अर्धशतक जड़कर आईपीएल में अपना 21वां अर्धशतक जड़ा है.
8, कोलकाता नाईट राईडर्स के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन ने आईपीएल में शेन वाटसन को पाँचवीं बार आउट किया है.