चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 का 14वां मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रनों से करारी मात दी. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाये थे, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में मात्र 157 रन ही बना पाई.

इस दौरान इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बने. इसी कारण इस ख़ास लेख के माध्यम से हम आपको उन 8 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस मैच के दौरान बने हैं.

Advertisment
Advertisment

चेन्नई और हैदराबाद के मैच में बने 8 रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर

1, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. इस मैच के साथ ही धोनी आईपीएल में 194 मैच खेल चुके हैं. जबकि सुरेश रैना के नाम इससे पहले 193 मैच थे.

2, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जड़ा है.

3, एमएस धोनी ने इस मैच में 1 चौका लगाने के साथ ही आईपीएल में अपने 300 चौके पूरे कर लिए हैं. धोनी आईपीएल में 300 चौके लगाने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisment
Advertisment

धोनी

4, सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2020 की वह तीसरी टीम बनी जिसने टॉस जीतने के साथ साथ मैच में भी जीत दर्ज की.

5, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ऑल राउंडर खिलाड़ी अब्दुल समद ने आईपीएल करियर का अपना पहला विकेट लिया. समद ने केदार जाधव को पवेलियन भेजा.

6, आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 4 मैच खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स सबसे निचले पायदान में रही है.

महेंद्र सिंह धोनी

7, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 की वह 11वीं टीम बनी जो चेस करते हुए हारी है, अभी तक इस सीजन में केवल 3 मैच में ही सफल रन चेस हो सका है.

8, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अब तक आईपीएल इतिहास में 12 बार आमने-सामने आई थी. जिसमें चेन्नई ने 9 बार जीत दर्ज की थी और वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 मैच जीते हथे. ऐसे में  अब जब सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मैच जीत लिया है तब सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में अपनी चौथी जीत अर्जित कर ली है.