हेल्थ और वेलनेस स्टार्टअप क्यूर डाट फिट ने जसप्रीत बुमराह को बनाया ब्रांड एंबेसडर 1

भारतीय क्रिकेट टीम के तेद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हैं। लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो जब स्टार गेंदबाज खबरों में छाया न रहता हो। अब जसप्रीत बुमराह को हेल्थ और वेलनेस स्टार्टअप क्यूर डाट फिट ने अपने खेल सामान के ब्रांड कल्टस्पोर्ट का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

जसप्रीत बुमराह को क्यूर डाट फिट ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज की ख्याति वक्त के साथ बढ़ती ही जा रही है। पिछले कुछ सालों में बुमराह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं जिस तरह बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली जीत की गारंटी बन चुके हैं ठीक उसी तरह गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह टीम को संतुलन देते हैं। कल्टस्पोर्ट के प्रमुख गौतम कोटमराजू ने कहा,

‘‘बुमराह हमारे लिए स्वाभाविक विकल्प था क्योंकि वह प्रदर्शन और परफेक्शन का संगम है और हमारा ब्रांड भी इसी में विश्वास रखता है।”

जसप्रीत बुमराह ने कहा,

‘‘इस तरह के ब्रांड से जुड़कर मैं काफी खुश हूं जो मेरे और आपके जैसे प्रतिदिन सक्रिय रहने वाले खिलाड़ियों के लिये खेलों का बेहतरीन साजोसामान बनाते हैं।‘‘

स्ट्रेच फ्रैक्चर जूंझ रहे हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद पता चला कि जसप्रीत बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर की प्रॉब्लम हुई है। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल कर लिया गया। क्या आप जानते हैं कि स्ट्रेस फ्रैक्चर क्या होता है?

स्ट्रेस फ्रैक्चर स्ट्रैस फ्रैक्चर हड्डियों में आने वाली एक छोटी दरार होती है। कई मामलों में इसका मतलब हड्डी के अंदर गंभीर चोट से भी होता है। स्ट्रैस फ्रैक्चर में आमतौर पर तेज दर्द होता है। इस फ्रैक्चर से रनर्स और एथलीट अमूमन जूझते नजर आते हैं। खासकर फुटबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ियों को ये समस्या ज्यादा पेश आती है।

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह को कमर के निचले हिस्से में मामूली स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह कितने समय के लिए टीम से बाहर रहेंगे। मगर अभी तक के हालात से इतना तो तय ही नजर आ रहा है कि इस बात की उम्मीद भी न के बराबर ही है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे।