डेविड वार्नर ने बांधे पेट कमिंस की तारीफों के पुल, कहा भारत में अच्छा करेंगे कमिंस 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जारी है। बैंगलुरू में हुआ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर मेजबान भारतीय टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। उससे पहले पुणे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों के अंतर से  जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे ही टेस्ट मैच में  भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को रोमांचक बना दिया है।पैट कमिंस ने लम्बे समय बाद की शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में वापसी

ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैंगलुरू की हार के बाद दो खिलाड़ियों की चोट के कारण टीम से बाहर होने से करारा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया के मैच विजेता तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर मिचेल मार्श अपनी चोट के कारण सीरीज के आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। मिचेल स्टार्क के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज पेट कमिंस को टीम में शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

2011 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले पेट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 साल में अब तक केवल 1 टेस्ट मैच ही खेले है। लेकिन इसका प्रदर्शन इस बार घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार रहा है। शैफिल्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में तो कमिंस ने 104 रन देकर 8 बल्लेबाजोे को पैवेलियन की राह दिखाई थी। जिसके बाद कंगारू टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक मिचेल स्टार्क के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट से पहले हुआ टीम में बड़ा बदलाव, छह साल बाद हुई टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान डेविड वार्नर ने पैट कमिंस की तारीफ करते हुए कहा कि, “हम सभी जानते है, कि कमिंस अपनी पूरी गति के साथ गेंदबाजी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया हमेशा अपने तेज गेंदबाजो के लिए मशहूर रहा है। कमिंस अपनी पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से बहुत ही दूर रहे है। लेकिन उन्होंने अपनी चोट से उबर कर शैफिल्ड शील्ड में शानदार वापसी की और अब एक बार फिर हमारी टीम के लिए खेलेंगे और हमें पूरी उम्मीद है, कि वो भारत में अच्छा करेंगे।”विडियो : अजिंक्य रहाणे ने छोड़ा डेविड वार्नर का कैच, राधिका ने व्यक्त की कुछ ऐसी प्रतिक्रिया