पैट कमिंस

भारतीय क्रिकेट टीम ने सन् 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास कायम कर दिया. असल में टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज कभी नहीं जीती थी. मगर विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये कमाल भी कर दिखाया. मगर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों पर तंज कसा हैं कि वह आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए विराट को स्लेज नहीं करते.

पैट कमिंस ने बताया क्यों मिली हार

पैट कमिंस

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया को पहली बार अपनी सरजमीं पर खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था. पुराने जख्मों को कुरेदते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क ने स्वदेशी खिलाड़ियों पर आरोप लगाया कि वह आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के चलते विराट कोहली के सामने नर्म हो गए और उन्होंने स्लेजिंग नहीं की. इसका जवाब देते हुए अब पैट कमिंस ने कहा,

मुझे लगता है कि भारत के साथ सीरीज खेलने से 6 महीने पहले मीडिया व हर कोई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर कमेंट्स कर रहे थे. ह सभी अपनी दिशा में बहुत क्लीयर थे जिस तरह से वे चाहते थे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे बढ़े और वह थोड़ा कम अग्रेसिव क्रिकेट खेले.

मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट के मैदान पर दोस्ती हारने या जीतने में कोई रोल निभाती है. लेकिन आप नहीं जान सकते कि शायद ये कुछ खिलाड़ियों के लिए कारक हो.

15.5 करोड़ में केकेआर ने पैट कमिंस को खरीदा

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पीडरसन पैट कमिंस ने आईपीएल 2020 ऑक्शन में अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था. शुरुआत से ही उम्मीद की जा रही थी कि 26 वर्षीय तेज गेंदबाज पर ऑक्शन में बड़ी-बड़ी बोली लग सकती हैं. परिणामस्वरूप कई फ्रेंचाइजियों दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों ने बोलियां लगाई.

लेकिन अंत में जब कीमत काफी अधिक बढ़ गई तो दोनों फ्रेंचाइजियों ने हाथ पीछे खींच लिए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम का हिस्सा बना लिया है. आपको बता दें, इसी के साथ कमिंस, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisment
Advertisment

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर, रचा इतिहास

मार्कस स्टोइनिस

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2018-19  में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सरजमीं पर खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी.

इसके बाद तीसरे मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज कर 2-1 की बढ़त बना ली थी. हालांकि सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था. इसी के साथ भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर की. भारत ने इसके बाद इस दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज 1-1 से बराबर कराई थी और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से जीत लिया था.