रोहित शर्मा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का लाजवाब प्रदर्शन करते हुए प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच चुकी है। आज मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अग्निपरीक्षा है। इससे पार जाकर ही भारत फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगा।

CWC 2019: सेमीफाइनल मैच से पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 1

Advertisment
Advertisment

कोच रवि शास्त्री,  कप्तान कोहली व मैच से पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हिटमैन से बड़े स्कोर की उम्मीदें लगाए बैठे हैं। साथ ही हिटमैन सेमीफाइनल के इस मुकाबले में दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी धराशाही कर सकते हैं।

रोहित की बल्लेबाजी नहीं करती मुझे अचंभित

क्रिकेट के महाकुंभ के इस सत्र में अब तक 5 शतकों के साथ 647* रन बना चुके रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह किसी भी वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से केवल 26 रन दूर हैं। यदि रोहित आज 26 रन बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर (673) का 2003 वर्ल्ड कप में बनाए रिकॉर्ड पर अपना नाम लिख लेंगे।

CWC 2019: सेमीफाइनल मैच से पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रवि शास्त्री ने कहा,

Advertisment
Advertisment

‘चाहे रोहित इस टूर्नामेंट में रन बनाते या नहीं, लेकिन वह महानतम वनडे खिलाड़ियों में ही गिने जाते। पिछले कुछ सालों में आप उनके रिकॉर्ड देख सकते हैं. वनडे में तीन दोहरे शतक। आज तक किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया है। उनका शानदार फॉर्म कोई हैरानी की बात नहीं है। अगर वह वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में यह फॉर्म दर्शाते हैं, तो मेरे लिए बतौर कोच यह बेहद खुशी की बात है।’

इस टूर्नामेंट में भारत एकमात्र मैच हारा है जो कि मेजबान इंग्लैंड से था। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी विलेन बनी थी। इस पर कोच रवि शास्त्री ने कहा,

‘भारत की उस हार पर मुझे लगता है कि उस दिन भगवान उनके ड्रेसिंग रूम में बैठा हुआ था। अगर अब अगली बार हम इंग्लैंड से भिड़ते हैं, तो उम्मीद करते हैं कि अबकी बार वह हमारे ड्रेसिंग रूम में बैठें। किसी चीज के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है।’

सेमीफाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड आमने-सामने

CWC 2019: सेमीफाइनल मैच से पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 3

भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में 15 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर काबिज है। जिसमें खेले गए 8 मैचों में से एक में हार और 7 मैचों में जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में भारत व न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। इस मैच में रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों पर जीत का जिम्मा है। यदि भारत फाइनल में पहुंचना चाहता है तो आज न्यूजीलैंड को हराकर ही उसे यह मौका मिल सकता है।