CWC 2019: सेमीफाइनल में इन 3 रिकॉर्ड का टूटना है तय, ये 3 खिलाड़ी हैं हर रिकॉर्ड के पीछे 1

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। अब लीग स्टेज खत्म हो चुकी है और सेमीफाइनल्स के लिए टीमें भी तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में अपना आखिली मैच जीतकर भारत प्वॉइंट्स टेबल पर शिखर पर पहुंच गया। इससे साफ हो गया कि अब सेमीफाइनल में भारत 9 जुलाई को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। वहीं 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी।

CWC 2019: सेमीफाइनल में इन 3 रिकॉर्ड का टूटना है तय, ये 3 खिलाड़ी हैं हर रिकॉर्ड के पीछे 2

Advertisment
Advertisment

इस वर्ल्ड कप में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार रिकॉर्ड्स को धराशाही कर रहे हैं। उदाहरण के लिए एक वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने और 10 विकेट लेने वाले शाकिब पहले खिलाड़ी बने हैं। इसी क्रम में कुछ खिलाड़ी हैं कि धड़ाधड़ रनों की बारिश कर रहे हैं तो कुछ लगातार विकेट चटका रहे हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं उन 3 ऑलटाइम वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जो वर्ल्ड कप 2019 में टूट सकते हैं।

एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन- सचिन तेंदुलकर 673 रन

रिकॉर्ड्स की बात हो और लिस्ट में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बात न हो ऐसा नामुमकिन है। सचिन ने वर्ल्ड कप में भारत की उम्मीद को अपने कंधों पर रखने का काम किया था। 2003 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में सचिन ने महत्वपूर्ण किरदार अदा किया।

CWC 2019: सेमीफाइनल में इन 3 रिकॉर्ड का टूटना है तय, ये 3 खिलाड़ी हैं हर रिकॉर्ड के पीछे 3

सचिन ने 2003 में 673 रनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो कि वर्ल्ड कप में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। फिलहाल इस वर्ल्ड कप में सचिन का यह रिकॉर्ड टूटना लगभग संभव तय है। विस्फोटक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की ओर अग्रसर हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा

इस क्रम में रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 647 रन बनाए हैं, तो वहीं वॉर्नर 9 मैचों में 638 रन बना चुके हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास अभी सेमीफाइनल के मौके बकाया है। देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों में से यह रिकॉर्ड कोई तोड़ पाता है या नहीं।

एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट – ग्लेन मैक्ग्राथ (26)

इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के राज करने की उम्मीद थी क्योंकि पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड की पिचें बल्लेबाजों के लिए काफी हेल्पफुल रही हैं। लेकिन हर टीम के टॉप गेंदबाज ने गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके लिए कई बार उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया है।

CWC 2019: सेमीफाइनल में इन 3 रिकॉर्ड का टूटना है तय, ये 3 खिलाड़ी हैं हर रिकॉर्ड के पीछे 4

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को लीड किया है और उन्होंने हर मैच में विकेट झटके हैं। 2015 में ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के समय सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे स्टार्क ने इस वर्ल्ड कप में भी सबसे ज़्यादा विकेट झटके हैं।

CWC 2019: सेमीफाइनल में इन 3 रिकॉर्ड का टूटना है तय, ये 3 खिलाड़ी हैं हर रिकॉर्ड के पीछे 5

ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 26 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज था। स्टार्क ने लीग चरण में ही 26 विकेट हासिल करके मैक्ग्राथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साथ ही अभी इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के पास सेमीफाइनल का मुकाबला है, जिसमें मैक्ग्रा के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद की जा रही है।

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक शतकीय पारी – सचिन तेंदुलकर (6)

रिकॉर्ड्स के शहंशाह सचिन तेंदुलकर ने 6 शतक लगाए। कुमार संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलते हुए लगातार 4 शतक लगाए थे। लेकिन वह वर्ल्ड कप इतिहास में सचिन द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा 6 शतकों के रिकॉर्ड से पीछे रह गए। वर्ल्ड कप 2019 से पहले रोहित शर्मा के नाम मात्र 1 शतकीय पारी थी जो उन्होंने 2015 के वर्ल्ड के दौरान खेली थी।

CWC 2019: सेमीफाइनल में इन 3 रिकॉर्ड का टूटना है तय, ये 3 खिलाड़ी हैं हर रिकॉर्ड के पीछे 6

लेकिन इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर शर्मा जी के बेटे ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। लेकिन रोहित शर्मा जिस फॉर्म में खेल रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सेमीफाइनल में एक और शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।

CWC 2019: सेमीफाइनल में इन 3 रिकॉर्ड का टूटना है तय, ये 3 खिलाड़ी हैं हर रिकॉर्ड के पीछे 7

जी हां, रोहित यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेलते हैं तो वह भारतीय टीम की मदद तो करेंगे ही बल्कि साथ में मास्टर ब्लास्टर के इस रिकॉर्ड को धराशाही कर देंगे।

बताते चलें सचिन के 2 रिकॉर्ड्स को धराशाही करने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। क्रिकेट प्रेमी उनसे उम्मीद कर रहे हैं कि वह सेमीफाइनल में इसी फॉर्म को जारी रखते हुए शतकीय पारी खेल अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक रन जुटाएंगे।