INDvsSL : MATCH PREVIEW : कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं भारत-श्रीलंका मैच, यहाँ देख सकते हैं लाइव 1

श्रीलंका और भारत के बीच विश्व कप 2019 का 44वां मुकाबला 6 जुलाई शनिवार को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. श्रीलंका जहां 4 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं भारत की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. श्रीलंका जहां इस मैच में अपने सम्मान के लिए खेलेगी. वहीं भारत की कोशिश इस मैच को जीत पॉइंट्स टेबल पर टॉप करने की होगी.

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं मैच

INDvsSL : MATCH PREVIEW : कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं भारत-श्रीलंका मैच, यहाँ देख सकते हैं लाइव 2

Advertisment
Advertisment

मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-1 पर यह मैच आप अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. वहीं स्टार स्पोर्ट्स-1 में आप इस मैच को हिंदी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं.

पिच रिपोर्ट ?

pitch report

लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती हैं. इस पिच पर बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं. बल्लेबाजों के लिए इस पिच को स्वर्ग कहा जाता है. यहां की आउटफिल्ड भी काफी तेज होती है, इसलिए इस मैच के एक हाईस्कोरिंग मैच होने के पूरे चांस हैं.

मौसम रिपोर्ट

INDvsSL : MATCH PREVIEW : कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं भारत-श्रीलंका मैच, यहाँ देख सकते हैं लाइव 3

Advertisment
Advertisment

लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के दौरान 21 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा. ह्युमिडीटी 56% की रहेगी. वहीं हवा 14 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. इस मैच में प्रशंसकों के लिए बुरी खबर यह है, कि इस दिन लीड्स शहर में बादल छाये रहेंगे और बारिश आने की संभावना भी बनी रहेगी.

डेट और स्थान :

     डेट        स्थान
6/7/2019 हेडिंग्ले (लीड्स)

अब तक दोनों टीमों का आमना-सामना :

    मैच         भारत जीता        श्रीलंका जीता     बेनतीजा
     158               90              56          12

इस प्रकार हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन :

              खिलाड़ियों का नाम        भूमिका
रोहित शर्मा  बल्लेबाज
केएल राहुल बल्लेबाज
विराट कोहली बल्लेबाज, कप्तान
ऋषभ पंत बल्लेबाज
एमएस धोनी बल्लेबाज, विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक बल्लेबाज
हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज
मोहम्मद शमी गेंदबाज
युजवेंद्र चहल गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह गेंदबाज

इस प्रकार हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन :

खिलाड़ियों का नाम      भूमिका 
दिमुथ करुणारत्ने बल्लेबाज, कप्तान
कुसल परेरा बल्लेबाज, विकेटकीपर
अविष्का फर्नांडो बल्लेबाज
कुसल मेंडिस बल्लेबाज
एंजोला मैथ्यूज ऑलराउंडर
धनंजय डी सिल्वा ऑलराउंडर
थिसारा परेरा ऑलराउंडर
जीवन मेंडिस ऑलराउंडर
इसरू उदाना गेंदबाज
सुरंगा लकमल गेंदबाज
लसिथ मलिंगा गेंदबाज

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul