इंग्लैंड
LEEDS, ENGLAND - JUNE 20: Jason Roy of England speaks with captain Eoin Morgan during a nets session at Headingley on June 20, 2019 in Leeds, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. इंग्लैंड की टीम पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ मैच हार गयी. अब इस टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है की उनका चोटिल खिलाड़ी फिट हो गया है.

श्रीलंका के खिलाफ हार गयी थी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, जेसन रॉय हुए फिट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं 1

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप के 27वें मैच में इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम आमने सामने थी. इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने अविष्का फ़र्नांडो के 49 रन और अनुभवी आलराउंडर खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज ने नाबाद 85 रन बनाए.

जिसके मदद से श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गँवा कर 232 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम की तरफ से जो रूट ने 57 रन और बेन स्टोक्स ने नाबाद 82 रन बनाए. जिसके बाद भी इंग्लैंड की टीम 20 रनों से हार गयी. इस मैच में 4 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

अब सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय फिट

इंग्लैंड की टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, जेसन रॉय हुए फिट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं 2

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गयें थे. उनके मांसपेशियों में खिचांव आ गया था. जिसके कारण वो उस मैच में बल्लेबाजी भी करने नहीं आयें थे. उनके गैरमौजूदगी में टीम ने जेम्स विंस को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा.

Advertisment
Advertisment

लेकिन जेम्स अब तक अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पायें. अब जेसन रॉय फिट हो गयें है. इंग्लैंड की टीम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में भी उतार सकती है. जेसन रॉय की वापसी इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है.

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, जेसन रॉय हुए फिट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं 3

इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप में अपने अगले मैच में 25 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से जीत गयी थी. इंग्लैंड की टीम को अब सभी मैच को ध्यान से देखना होगा. क्योंकी एक और हार उनके लिए मुश्किले बढ़ा सकती है.