CWC 2019: सुनील गावस्कर ने पूछा विश्व कप में कहाँ पहुंच गये थे मयंक अग्रवाल? 1

लीग मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हारकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गई। वर्ल्ड कप में भले ही भारत का सफर खत्म हो गया है, लेकिन कई सवाल हैं जो क्रिकेट फैंस व दिग्गज खिलाड़ियों के मन में चल रहे हैं। जैसे महेंद्र सिंह धोनी को नंबर-5 पर क्यों नहीं भेजा गया? मयंक अग्रवाल को 15 सदस्यीय टीम में जगह किस हिसाब से दी गई? रायडू को इग्लैंड क्यों नहीं बुलाया गया।

CWC 2019: सुनील गावस्कर ने पूछा विश्व कप में कहाँ पहुंच गये थे मयंक अग्रवाल? 2
अब इसी क्रम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में चयन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर बेहद नाराज़ हैं। उन्होंने मयंक अग्रवाल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। सुनील गावस्कर के अनुसार विजय शंकर के टीम से बाहर होने पर अंबाती रायडू को इंग्लैंड भेजा जाना चाहिए था न कि मयंक अग्रवाल को।

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर ने टीम चयन पर उठाए सवाल

भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही थी, लेकिन उसके नंबर-4 बल्लेबाजी की समस्या नहीं सुलझ रही थी। किसी तरह से विजय शंकर को नंबर-4 पर फिट किया गया, लेकिन जल्द ही उन्हें इंजर्ड होने के कारण भारत वापसी करनी पड़ी। उनकी जगह इंग्लैंड बुलाया गया मयंक अग्रवाल को।

CWC 2019: सुनील गावस्कर ने पूछा विश्व कप में कहाँ पहुंच गये थे मयंक अग्रवाल? 3

जिसपर मीडिया से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा,

”आखिर क्यों और कैसे मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। वो श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले इंग्लैंड पहुंचे थे। ऐसे में यदि टीम में जगह रहती तो क्या आप उन्हें सेमीफाइनल या फिर फाइनल में खिलाते। एक्सपीरियंस खिलाड़ी अंबाती रायडू को इंग्लैंड क्यों नहीं बुलाया गया। जबकि वह वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी था।”

गावस्कर ने जताई थी धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर आपत्ति

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सेमीफाइनल में धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी टीम मैनेजमेंट के फैसले पर आपत्ति जताई थी।

Advertisment
Advertisment

CWC 2019: सुनील गावस्कर ने पूछा विश्व कप में कहाँ पहुंच गये थे मयंक अग्रवाल? 4

उन्होंने कहा,

”जब 24 रनों पर चार विकेट गिर गए थे उस वक्त एक ही मिज़ाज़ के दो बल्लेबाज़ों को आप नहीं भेज सकते हैं। पंत और पंड्या दोनों आक्रमक बल्लेबाज़ हैं।

यहां धोनी को बैटिंग के लिए आना चाहिए था। वो क्रीज पर आकर हर दूसरी गेंद पर ऋषभ से बात करते। टीम मैनेजमेंट का ये फैसला हैरान कर देने वाला था। यहां सेलेक्शन कमेटी की कोई गलती नहीं थी बल्कि ये टीम मैनेजमेंट की बड़ी गलती थी”।