CWC 2019: विश्व कप में सभी बल्लेबाजों पर भारी रहे ये 3 गेंदबाज नहीं लगा सका कोई 1 भी छक्का 1

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप बेहद शानदार रहा। इसका फाइनल मुकाबला तो क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले के तौर पर याद किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाज़ों ने रनों की बारिश की तो वहीं गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी गेंदबाज़ी को नए आयाम पर पहुंचा दिया।

CWC 2019: विश्व कप में सभी बल्लेबाजों पर भारी रहे ये 3 गेंदबाज नहीं लगा सका कोई 1 भी छक्का 2

Advertisment
Advertisment

जी हां वर्ल्ड कप में खेले गए मैचों में गेंदाबजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे रहे जिनकी गेंद पर धाकड़ बल्लेबाज भी छक्के लगाने में नाकामियाब रहे। तो आइए आज आपको बताते हैं ऐसे 3 गेंदबाजों को जिनकी बॉल पर नहीं पड़े एक भी छक्के…

ड्वेन प्रिटोरियस [साउथ अफ्रीका]

दक्षिण अफ्रीका के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ ड्वेन प्रिटोरियस 3 मैचों में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे। उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें चुनना कप्तान का बेहतरीन फैसला है। इस 29 वर्षीय गेंदबाज ने टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।

प्रति ओवर सिर्फ 4 रन के आसपास ही दिए। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 3/25 के अपने शानदार जादू से दक्षिण अफ्रीका को अपने खोए हुए गौरव को फिर से हासिल करने में मदद की। प्रीटोरियस ने वर्ल्ड कप में 23 ओवर फेंके और 94 रन दिए। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन 94 रनों में से कोई भी एक छक्का शामिल नहीं रहा।

CWC 2019: विश्व कप में सभी बल्लेबाजों पर भारी रहे ये 3 गेंदबाज नहीं लगा सका कोई 1 भी छक्का 3

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा, वह कागिसो रबाडा और इमरान ताहिर की पसंद से आगे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भी थे। कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करने वालों में प्रीटोरियस तीसरे सबसे किफायती गेंदबाज केमार रोच और रवींद्र जडेजा के पीछे हैं। हालांकि टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका का सफर अच्छा नहीं रहा लेकिन उन्होंने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से विदा ली।

हामिद हसन [अफगानिस्तान]

इग्लैंड एंड वेल्स में खेला गया वर्ल्ड कप अफगानिस्तान के लिए बेहद खराब रहा। उन्होंने खेले गए 8 मैचों में एक में भी जीत नहीं दर्ज कर सके। लेकिन इस बात में कोई दोराह नहीं है की भले ही अफगानिस्तान ने मैच नहीं जीते लेकिन क्रिकेट फैंस के दिल जरूर जीत लिए।

टीम के स्टार गेंदबाज़ राशिद खान क्रिकेट के सबसे बड़े चरण में अपना जादू बुनने में नाकाम रहे। लेकिन हामिद हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। हामिद ने अपने 5 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया, लेकिन वह अपनी टीम के लिए बहुत किफायती रहे। उसने प्रति ओवर 5 रन से नीचे ही दिए।

CWC 2019: विश्व कप में सभी बल्लेबाजों पर भारी रहे ये 3 गेंदबाज नहीं लगा सका कोई 1 भी छक्का 4

हसन ने प्रतियोगिता में 26 ओवर फेंके और केवल 122 रन दिए। यह खिलाड़ी उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गया जिसकी गेंद पर एक भी छक्का नहीं लगा। उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं लगाया।

बेन स्टोक्स [इंग्लैंड]

यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए शानदार रहा। इंग्लैंड के इस खिलाडी ने फाइल मैच में लाजवाब जिस प्रकार प्रदर्शन। आपको बता दें, बेन स्टोक्स उन गेंदबाजों में शुमार हैं जिकी गेंद बर एक भी छक्का नहीं पड़ा।

CWC 2019: विश्व कप में सभी बल्लेबाजों पर भारी रहे ये 3 गेंदबाज नहीं लगा सका कोई 1 भी छक्का 5
तीन साल पहले कोलकाता में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के साथ स्टोक्स को कार्लोस ब्रेथवेट ने लगातार चार छक्के लगाए थे, जिसके बाद इंग्लैंड हार गई थी। तब से स्टोक्स ने लंबा सफर तय किया है और अब वे इस वर्ल्ड कप में वह एकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने 30 ओवर डाले लेकिन एक भी गेंद पर छक्का नहीं लगा।

हर बेहतरीन गेंदबाज को कम से कम एक बार मारा गया, लेकिन स्टोक्स हमेशा बल्लेबाजों को मात देने में कामयाब रहे। उन्होंने एक छक्के के बिना कुल 50.5 ओवर गेंदबाजी की। साथ ही वह किफायती भी रहे उन्होंने उन ओवरों में सिर्फ 246 रन दिए। इसी के साथ वह इंग्लैंड के दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज रहे।