वीवीएस लक्ष्मण

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. ये विश्व कप अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुँच चूका है. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके वीवीएस लक्ष्मण ने फाइनल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया की कौन सी दो टीमें फाइनल में हिस्सा लेंगी.

वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कौन खेलेगा फाइनल

वीवीएस लक्ष्मण ने विश्व कप फाइनल पर की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 1

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने विश्व कप फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि

” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल देखा जा सकता हैं. यह भारतीय टीम बहुत ही स्पष्ट है, गेंदबाज वास्तव में अच्छा कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और यहाँ तक कि जब भुवी (भुवनेश्वर कुमार) खेल रहे थे तो अच्छा कर रहे थे.”

उन्होंने आगे कहा कि

” गेंदबाजों को वास्तव में इतना शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा अनुभव है. इसलिए भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी अपने खेल का स्तर बढ़ा लिया है.”

महेंद्र सिंह धोनी के धीमी बल्लेबाजी पर भी बोले वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण ने विश्व कप फाइनल पर की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 2

पिछली कुछ पारियों में धीमी बल्लेबाजी करने के कारण लगातार फैन्स का निशाना बन रहे महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बोलते हुए लक्ष्मण ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

” महेंद्र सिंह धोनी को स्ट्राइक रोटेट करने में सुधार करने की जरूरत है. वह एक दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन स्ट्राइक को और अधिक रोटेट करने की जरूरत है. इस समय भारतीय टीम के साथ उनका होना ड्रेसिंग रूम के लिए फायदेमंद है. उनका अनुभव टीम के काम आएगा.”

इस विश्व कप में अब तक महेंद्र सिंह धोनी ने 6 पारियों में 188 रन रन 47 की औसत से बनाए है. जो एक शानदार आकड़ा है लेकिन उनकी पारी धीमी होने के कारण ये रन टीम के काम नहीं आ रहे.

आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी भारतीय टीम

वीवीएस लक्ष्मण ने विश्व कप फाइनल पर की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 3

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला आज बर्मिंघम के पिच पर बांग्लादेश की टीम से है. बांग्लादेश की टीम आज जीतकर टूनामेंट में बनी रहना चाहेगी. जबकि भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.