आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 मुकाबले के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किये गए श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को मेलबर्न में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए चुना गया है.

आईसीसी ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हाल ही में बनाये गए कुमार धर्मसेना और रिचर्ड केटलबोरो दो मैदानी अंपायर होंगे और इसलिए आईसीसी के फैसले के हिसाब से  श्रीलंका के रंजन मदुगुले को इस मुकाबले के लिए मैच रैफरी नियुक्त किया गया है.

Advertisment
Advertisment

और अब तो इस बात का खुलासा भी हो गया है की ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन हराकर फाइनल में जगह बनाई और उसे दूसरी तरफ जबकि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना कराया .

फाइनल के लिए अधिकारियों की नियुक्ति निमंलिखित है:
जा अब मैच होगा वो है  ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
तारीखः 29 मार्च 2015
सुनिश्चित किया गया स्थानः मेलबर्न
हाल ही में नियुक्त किये गए मैच रेफरीः रंजन मदुगुले
आईसीसी फील्ड अंपायरः कुमार धर्मसेना और रिचर्ड केटलबोरो
आईसीसी थर्ड अंपायरः मराइस इरासमस
आईसीसी फोर्थ अंपायरः इयान गाउल्ड

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...