D. Africa's World Cup team included legends like Stan, Amla

जोहान्सबर्ग, 18 अप्रै: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को भी शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

अमला को विश्व कप टीम में शामिल करने के बाद युवा बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स को बाहर बैठना पड़ा है। 29 वर्षीय हैंड्रिक्स ने अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ा था। हालांकि उन्होंने 18 वनडे मैचों में केवल 26 के औसत से ही रन बनाया है।

अमला के अलावा शीर्ष क्रम बल्लेबाजों में कप्तान फॉफ डु प्लेसिस, एडेन मारक्रम और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। मध्य क्रम में ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रैसी वान डेर डूसन और डेविड मिलर रहेंगे।

ड्यूमिनी इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। उनके लेग स्पिनर इमरान ताहिर का भी यह आखिरी विश्व कप होगा, जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। ताहिर के साथ तबरेज शमसी भी स्पिनर की भूमिका में होंगे।

तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी डेल स्टेन, कगिसो रबाडा, एंडिल फेहलुकवाओ, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्टजे और ड्वेन प्रिटोरियस के कंधों पर होगी। इसके अलावा प्रिटोरियस, फेहलुकवाओ और ड्युमिनी हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे।

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड के साथ लंदन में खेलना है।

टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रैसी वेन डर डूसेन।