रबाडा के बाद अफ्रीकी टीम को लगा एक और तगड़ा झटका,ये दिग्गज खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर 1
PORT ELIZABETH, SOUTH AFRICA - MARCH 11: Kagiso Rabada and team mates of South Africa celebrate the wicket of David Warner of Australia during day 3 of the 2nd Sunfoil Test match between South Africa and Australia at St Georges Park on March 11, 2018 in Port Elizabeth, South Africa. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

अभी अपने तेज गेंदबाज रबाडा पर लगे बैन से द.अफ्रीका टीम ऊबरी नहीं थी कि उसकी उम्मीदों को एक और झटका लग गया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में आईसीसी ने रबाड़ा को लेवल 2 का दोषी मानते हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया है।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे डेल स्टेन की टीम में वापसी हो सकती है।  लेकिन ये उम्मीदें-उम्मीदें ही रह गई।

Advertisment
Advertisment

रबाडा की जगह स्टेन की होनी थी वापसी

रबाडा के बाद अफ्रीकी टीम को लगा एक और तगड़ा झटका,ये दिग्गज खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर 2

दो मैचों में प्रतिबंध का दंश झेल रहे रबाडा के स्थान पर तीसरे टेस्ट मैच में डेल स्टेन की वापसी की उम्मीदे थी। हालांकि यह साफ हो गया कि 22 मार्च को शुरू होने वाले तीसरे मैच में डेल स्टेन की वापसी नहीं हो पाएगी।

ऐड़ी की चोट से परेशान स्टेन केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब ऐसे में सभी की नजरे उस गेंदबाज पर टिकी हैं, जिसे रबाडा की जगह तीसरे मैच में जगह दी जाएगी।

Advertisment
Advertisment

दूसरे मैच में रबाडा पर लगा था प्रतिबंध

रबाडा के बाद अफ्रीकी टीम को लगा एक और तगड़ा झटका,ये दिग्गज खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर 3रबाडा के बाद अफ्रीकी टीम को लगा एक और तगड़ा झटका,ये दिग्गज खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर 4

रबाडा पर प्रतिबंध पोर्ट एलिजाबेथ में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान लगा था। रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद उनके साथ बदसूलकी की थी। आईसीसी ने रबाडा को लेवल 2 का दोषी पाया। इसी को आधार बनाने हुए उन्हें आगामी दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है।

हालांकि आईसीसी के इस फैसले के खिलाफ द.अफ्रीका ने अपील की है। आईसीसी इस अपील की योग्यता की जांच कर रहा है। बता दें कि रबाडा इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ भी बदसूलूकी कर चुके हैं।

चौथे मैच में हो सकती हैं वापसी

रबाडा के बाद अफ्रीकी टीम को लगा एक और तगड़ा झटका,ये दिग्गज खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर 5

डेल स्टेन ने सोमवार यानि 12 मार्च को हो तीसरे टेस्ट मैच में वापसी को लेकर अपनी स्थिति के बारे में बता दिया था। द.अफ्रीका के कप्तान फॉक डु प्लेसिस का मानना है कि वांडर्सन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज डेल स्टेन की वापसी हो सकती है।

”मैं सौ फीसदी यकीन से नहीं कह सकता डेल कहां हैं। मेरी समझ से उन्हें इस हफ्ते एक गेम खेलने की जरूरत थी। जिसे उन्होंने नहीं किया। जो उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें वापसी करने में मदद करता।” 
डेल स्टेन की और रबाडा गैर मौजूदगी में टीम में क्रिस मॉरिस,डुएन ओलिविर और मॉर्न मार्कल को शामिल किया जा सकता है। हालांकि अफ्रीका इस सप्ताह के अंत तक दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर देगा।