पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को डराने वाले डेल स्टेन इस भारतीय बल्लेबाज के सामनें बन जाते थे भिगी बिल्ली, खुद स्टेन ने किया ये खुलासा 1

विश्व क्रिकेट के सबसे खौफनाक तेज गेंदबाजों की बात की जाती है तो दक्षिण अफ्रीका के स्पीड स्टार डेल स्टेन का नाम ना आए ऐसा तो कैसे संभव है। डेल स्टेन विश्व क्रिकेट के ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिनकी गेंदो पर बल्लेबाज सबसे ज्यादा खौफ खाते थे। डेल स्टेन की आग उगलती गेंदो से बड़े से बड़ा बल्लेबाज पानी भरते नजर आता था।

स्टेन गन के हाथों से निकलने वाली गेंदे गोली की रफ्तार से बल्लेबाजों को पार कर जाती थी, जिसकी बल्लेबाज भनक तक नहीं लगा पाते थे।

Advertisment
Advertisment

पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को डराने वाले डेल स्टेन इस भारतीय बल्लेबाज के सामनें बन जाते थे भिगी बिल्ली, खुद स्टेन ने किया ये खुलासा 2

विश्व क्रिकेट के बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी डरा रहता था स्टेन गन से

क्रिकेट के मैदान में डेल स्टेन की गेंदबाजी की रफ्तार का ये आलम रहा है कि कई बल्लेबाजों ने स्वीकार किया है कि स्टेन गन से उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता है। इन बल्लेबाजों में वनडे क्रिकेट इतिहास में दो दोहरे शतक बना चुके भारत के रोहित शर्मा के साथ ही भारत के टेस्ट क्रिकेट की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा तक आते हैं, जो डेल स्टेन की गेंदो से खौफजदा रहे हैं।

पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को डराने वाले डेल स्टेन इस भारतीय बल्लेबाज के सामनें बन जाते थे भिगी बिल्ली, खुद स्टेन ने किया ये खुलासा 3

Advertisment
Advertisment

डेल स्टेन को लगता है सहवाग से डर

डेल स्टेन से तो कई बल्लेबाजों ने डर के साए में बल्लेबाजी की है वहीं इन बल्लेबाजों को डराने वाले डेल स्टेन इस बल्लेबाज से डरते हैं। ये बात खुद डेल स्टेन ने मानी है कि एक ऐसा भी बल्लेबाज हैं, जिनसे उन्हें बहुत ही डर लगता है। जी हां डेल स्टेन ने अपने मुंह से स्वीकार किया है, कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को गेंदबाजी करने से डर लगता था।

सहवाग हैं बुरे सपने की तरह

डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के 2015 में भारत दौरे के दौरान कहा था कि मैंने पहले भी भारत में क्रिकेट खेला है। मैंने वीरेन्द्र सहवाग के खिलाफ गेंदबाजी की है और वो शख्स बुरे सपने की तरह लगा था। उन्होनें चेन्नई में तिहरा शतक ठोक दिया था।

अगर आप उन्हें छोटे स्कोर पर रोकने में सफल नहीं रहे, तो वो आपको धुएं की तरह उड़ा देगा। भारत के पास शानदार बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन सहवाग जैसा कोई नहीं जो मैच की पहली गेंद से ही प्रहार करना शुरू कर दे।

पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को डराने वाले डेल स्टेन इस भारतीय बल्लेबाज के सामनें बन जाते थे भिगी बिल्ली, खुद स्टेन ने किया ये खुलासा 4

चेन्नई टेस्ट में सहवाग ने लगाया था तिहरा शतक

आपको बता दें कि साल 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने केवल 304 गेंदो में ही 319 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस पारी के दौरान सहवाग से किसी भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को नहीं बख्शा जिसमें डेल स्टेन तक आ गए। इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर टूट पड़े थे।

पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को डराने वाले डेल स्टेन इस भारतीय बल्लेबाज के सामनें बन जाते थे भिगी बिल्ली, खुद स्टेन ने किया ये खुलासा 5